Uncategorized

BJP Attack on Priyanka Gandhi: कांग्रेस पार्टी नहीं, पारिवारिक कंपनी है, प्रियंका के वायनाड से चुनाव लड़ने पर भाजपा ने साधा निशाना

नई दिल्ली : BJP Attack on Priyanka Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणा की है कि राहुल गांधी यूपी के रायबरेली से सांसद बने रहेंगे। खड़गे ने यह भी बताया कि वायनाड संसदीय सीट से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उपचुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस अध्यक्ष की इस घोषणा के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा रायबरेली लोकसभा सीट बरकरार रखने और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा वायनाड से उपचुनाव लड़ने पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस कोई पार्टी नहीं, पारिवारिक कंपनी है। ये तो आज सिद्ध हो गया है।

यह भी पढ़ें : CG PPT Entrance Exam 2024: 23 जून को होगा पीपीटी एंट्रेस एग्जाम, व्यापम ने जारी किया प्रवेश पत्र, छात्र ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड 

कांग्रेस पार्टी नहीं, पारिवारिक कंपनी : शहजाद पूनावाला

BJP Attack on Priyanka Gandhi: पूनावाला ने आगे कहा कि मां राज्यसभा में होंगी, बेटा लोकसभा की एक सीट से होंगे और प्रियंका गांधी लोकसभा की दूसरी सीट से होंगी। मतलब, परिवार के तीनों सदस्य सदन में होंगे। ये तो परिवारवाद का एक परिचय है। इससे एक बात और स्पष्ट हो गई है कि राहुल गांधी इस बात को समझ गए हैं कि समाजवादी पार्टी के बल पर उत्तर प्रदेश की जो कुछ सीटों पर उन्हें जीत मिल गई है, उन सीटों पर उपचुनाव करवाने से उनकी सीट पर खतरा आ सकता है। वहां पर भाजपा तुरंत चुनाव के बाद मजबूत हो चुकी है। वायनाड की जनता के साथ ये बहुत बड़ा धोखा है। ये बात भी स्पष्ट हो गई है कि परिवार की राजनीतिक विरासत बेटे के हाथ में रहेगी।

#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा रायबरेली लोकसभा सीट बरकरार रखने और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा वायनाड से उपचुनाव लड़ने पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “कांग्रेस कोई पार्टी नहीं बल्कि एक पारिवारिक कंपनी है ये आज सिद्ध हो गया… राहुल गांधी इस बात… pic.twitter.com/vEBajlj4rl

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button