युवती ने किया शादी से इनकार, सिरफिरे आशिक ने बदनाम करने वायरल कर दिया फर्जी समाचार

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- रायगढ़. शादी से इनकार करने पर एक आशिक ने युवती को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया में फर्जी न्यूज बनाकर वायरल कर दी। युवक ने एक न्यूज वेबसाइट के स्क्रीन शॉट को फोटोशॉप कर फर्जी न्यूज बनाकर लोगों को भेज दिया। युवती के पास जब यह मैसेज पहुंचा तो उसने थाने में शिकायत की। शिकायत के बाद आरोपी गजेंद्र मेहरा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। अब आशिक का वक्त जेल की सलाखों के पीछे बीत रहा है।जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ सिथरा निवासी गजेंद्र अपने ही समाज की एक लड़की से प्रेम-विवाह करना चाह रहा था। युवती परिवार के माध्यम से उसे रिश्ते की बात करने की कह रही थी। मगर युवक लगातार दबाव बना रहा था। इसपर जब युवती ने शादी से इनकार किया तो युवक ने युवती और उसकी बहन के नाम से फर्जी समाचार बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने लगा। युवक ने एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और लड़की रिश्तेदारों को यह फर्जी न्यूज भेज दी।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100