Uncategorized

PM Kisan Samman Nidhi 17 Kist: देश के लाखों किसानों को बड़ी सौगात, पीएम मोदी आज जारी करेंगे 17वीं किस्त की राशि, खाते में आएंगे 2 हजार रुपए

नईदिल्ली। PM Kisan Samman Nidhi 17 Kist लंबे समय से पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, पीएम मोदी सत्ता संभालने के बाद आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी 50 हजार किसानों से संवाद करेंगे। जिसके बाद देश भर के 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के लिए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे।

Read More: शुक्र नक्षत्र गोचर से चमकेगा इन 4 राशिवालों का भाग्य, लव लाइफ से लेकर बिजनेस तक सब कार्यों में मिलेगी सफलता 

PM Kisan Samman Nidhi 17 Kist मोदी स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के 30,000 से अधिक सदस्यों को प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे, जिन्हें कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षित किया गया है, ताकि वे पैरा-विस्तार कार्यकर्ता के रूप में काम कर सकें और साथी किसानों को खेती में मदद कर सकें। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और CM योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

Read More: Boat Accident: समुद्र में जहाज डूबने से बड़ा हादसा, 11 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा लापता 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पदभार ग्रहण करते ही सबसे पहले सम्मान निधि की फाइल में हस्ताक्षर किए हैं। इसके बाद से कृषि विभाग इसको लेकर सक्रिय हो गया है। जिसके बाद किसानों को 17वीं किस्त का बड़े लेंबे समय से इंतजार था।

Read More: Mann Ki Baat 2024: फिर शुरू होगा ‘मन की बात’ कार्यक्रम, इस दिन जनता से अपने विचार साझा करेंगे पीएम मोदी 

कैसे चेक करें लाभार्थी लिस्ट में नाम

आपको पीएम किसान योजना (https://pmkisan.gov.in/) के अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
इसके बाद स्क्रीन पर ‘Know Your Status’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
अब आप रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें। अगर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है तो आप मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर पता चल जाएगा।
इसके बाद आपको ‘Beneficiary List’ पर क्लिक करना होगा।
अब आप अपना राज्य, जिला, सब-जिला, ब्लॉक, और गांव आदि जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद ‘Get Report’ को सेलेक्ट करें।
अब आपके सामने आपके पूरे गांव की लाभार्थी लिस्ट खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम आसानी से ढूंढ सकते हैं।

Read More: Vishnudeo Sai Cabinet Meeting: अचार संहिता के बाद साय कैबिनेट की पहली बैठक कल, कई विभागों के प्रस्तावों पर होगी चर्चा 

क्या है पीमए किसान सम्मान निधि योजना?

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना दुनिया की सबसे बड़ी DBT योजना है, जिसके जरिए किसानों को सालाना ₹6000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती हैI योजना के तहत मिलने वाली ₹6000 की राशि का उपयोग किसान अपनी खेती संबन्धित जरूरतों जैसे खाद, बीज, कीटनाशक आदि खरीदने लिए कर सकते हैं और कृषि क्षेत्र में अपनी लागत कम कर अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button