Uncategorized

क्या मुख्यमंत्री या केंद्रीय मंत्री नहीं बन पाने का मलाल है? जवाब में बृजमोहन अग्रवाल ने कह दी बड़ी बात..सुनें

रायपुर। Brijmohan Agrawal today resigned from the post of MLA: अविभाजित मध्यप्रदेश से लेकर अब तक छत्तीसगढ़ की राजनीति में कद्दावर नेता रहे बृजमोहन अग्रवाल ने आज विधायक पद से अपना इस्तीफा दे दिया। आज अपने समर्थकों के साथ वो विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के बंगले पहुंचे, और विधानसभा सचिव की मौजूदगी में अपना इस्तीफा सौंप दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है।

साढ़े तीन दशक तक लगातार विधायक चुने जाने वाले बृजमोहन अग्रवाल राजनीति के अजेय योद्धा रहे हैं। लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने सबसे ज्यादा वोटों से जीतने का रिकार्ड कायम किया है। इस्तीफा देने के बाद मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि ये भावुक करने वाला पल है। अब तक 2 हजार से ज्यादा विधायकों के साथ काम करने का मौका मिला। इस मोड़ पर क्षेत्र के मतदाता, नेता, कार्यकर्ता सभी के लिए भावुक करने वाला पल है।

Brijmohan Agrawal today resigned from the post of MLA

वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें किसी बात का मलाल नहीं हैं। कभी मुख्यमंत्री बनने की चर्चा थी और अभी केंद्रीय मंत्री बनने की चर्चा चली। क्योंकि, वो मानते हैं कि वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा किसी को कुछ नहीं मिलता है। जनता की सेवा करते रहे हैं, आगे भी करते रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने भी कहा कि 40 सालों के सफर में ये पल भावुक करने वाला है।

read more: बिजली आपूर्ति बाधित होने से सामान लेने, डिजी यात्रा सेवाएं कुछ समय के लिए प्रभावित हुईं: डायल

read more: IIT Kharagpur Student Death: छात्रावास में इस हालत में मिला IIT की छात्रा का शव, देखकर उड़ गए पुलिसकर्मियों के भी होश

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button