नाबालिग बालिका से द़ुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार Absconding accused arrested for raping minor girl

*नाबालिग बालिका से द़ुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार*
पारेश्वर नाथ भारद्वाज पिता स्व.श्री रामाधार साकिन चिखली थाना मालखरौदा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिंग लड़की घर से कपडा सिलावाने जा रही हूं कहकर निकली थी जो किसी अज्ञात ब्यक्ति बहला फुसलाकर कहीं भगा ले जाने कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 13/21 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान अपहृता एवं आरोपी की पतासाजी में किया जा रहा था विवेचना दौरान अपहृता बालिका अपने पिता पारेश्वर नाथ भारद्वाज के साथ थाना उपस्थित आने पर दस्तयाबी सूमार किया गया। बाद नाबालिग बालिका को महिला पुलिस अधिकारी, धारा 164 जाफौ, बाल कल्याण समिति से कथन कराया गया। जहां नाबालिग बालिका द्वारा बताया गया कि आरोपी अजय कुमार डहरिया ग्राम तुमीडीह थाना हसौद के द्वारा शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर बरगढ़ उडिसा ले जाकर लगातार पत्नी जैसा व्यवहार करते जबरन दौहिक शोषण करता रहा। आरोपी की पतासाजी की जा रहा था कि आज मुखबीर से सूचना मिला की आरोपी गांव तुमीडीह थाना हसौद में घुम रहें, सूचना पर *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती पारूल माथुर (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय कुमार महादेवा (रापुसे) के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती श्री शोभराज अग्रवाल तथा निरीक्षक के.के. महतो थाना प्रभारी मालखरौदा के कुशल मार्गदर्शन* में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्काल ग्राम तुमीडीह थाना हसौद जाकर पतासाजी किये, जो आरोपी *अजय कुमार डहरिया पिता सुरेश कुमार उम्र 19 साल साकिन तुमीडीह थाना हसौद जिला जांजगीर चांपा छ.ग.* के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करने पाये जाने से आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त मामले में उनि. आर.एल.टोण्डे, आर. सेतराम पटेल, बलवंत चंद्रा, फारूख खान, म.आर. कृष्ण कुमारी राठौर की योगदान रहा।