Uncategorized

Naxal Encounter In Jharkhand : चार नक्सली ढेर, दो को किया गिरफ्तार, प्रदेश में फिर जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़

चाईबासाः Naxal Encounter In Jharkhand : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सोमवार सुबह जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया है। मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल है। बताया जा रहा है कि मारे गए सभी नक्सलियों का संगठन में महत्वपूर्ण स्थान था। मृतक नक्सलियों को संगठन में एरिया कमांडर, सब जोनल कमांडर और जोनल कमांडर का दर्जा प्राप्त थे। गिरफ्तार नक्सली में भी एक महिला और एक पुरुष नक्सली शामिल है। मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के शवों के साथ हथियार और अन्य सामान भी बरामद किए गए है।

यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission Salary Calculator: सरकारी कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, इस सैलरी स्ट्रक्चर के साथ लागू होगा 8th Pay Commission! केंद्र सरकार ने कर ली है पूरी तैयारी?

घात लगाकर बैठे थे नक्सली

Naxal Encounter In Jharkhand : मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबल के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। इस दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग करते हुए जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। कुछ अन्य नक्सलियों को गोली लगने की भी सूचना है, हालांकि इस संबंध में अभी इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें : Water Shortage In Maharashtra: पीने के पानी के लिए जान जोखिम में डाल रही महिलाएं, वीडियो देख दहल जाएगा आपका दिल 

एक महिला समेत दो नक्सलीयों को किया गया गिरफ्तार

Naxal Encounter In Jharkhand : मारे गए नक्सलियों में एक जोनल कमांडर, एक सब जोनल कमांड, एक एरिया कमांडर और एक महिला नक्सली शामिल है। दो नक्सलियों के घायल होने की खबर है, जिसमें एक एरिया कमांडर और एक हार्डकोर महिला नक्सली शामिल हैं। उन्हें पुलिस कस्टडी में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button