Uncategorized

Kaisa Hai Aaj Ka Mausam : मध्यप्रदेश के कई शहरों में हुई जोरदार बारिश, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, जानें क्या है आपके शहर का हाल

Kaisa Hai Aaj Ka Mausam?: भोपाल। तपती गर्मी से आज मध्य प्रदेश वासियों को राहत मिल सकती है। मध्य प्रदेश के मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में मानसून दस्तक देगा और गर्मी से राहत मिलेगी, मध्यप्रदेश में प्री मानसून के एक्टिव होने से कई ज़िलों में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में 18 जून तक मानसून दस्तक देगा। वहीं आज कुछ संभागों में हल्की बारिश के आसार जताएं जा रहे हैं।

read more : Importance of Nirjala Ekadashi : आज है निर्जला एकादशी, जानें व्रत का महत्व, भूलकर भी न करें ये गलतियाँ 

Kaisa Hai Aaj Ka Mausam : प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू होगी। इससे गर्मी और उमस से परेशान हो रहे लोगों को राहत मिलने वाली है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने आज से तीन चार दिन प्रदेश में प्री मानसून बारिश का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

राजधानी समेत इन जिलों में बारिश

बता दें कि आज यानि सोमवार सुबह 5 बजे से राजधानी भोपाल में झमाझम बारिश हुई। जिसके बाद मौसम में एकदम से ठंडक आ गई। कई जगहों पर सड़कें लबालब पानी से भरी हुई दिखाई दीं। वहीं भोपाल के अलावा रायसेन, सिहोर, विदिशा एवं अन्य शहरों में भी बारिश का दौर देखा गया। बारिश से दस्तक दे दी है। जिसके बाद से अब प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

मौसम विभाग का अलर्ट

गुना, विदिशा, रायसेन, बैतूल, नीमच, सागर, रीवा, छिंदवाड़ा, पंढुर्ना, पेंच और सिवनी में मध्यम गरज के साथ बारिश, ओलावृष्टि (60 किमी प्रति घंटे तक की गति से हवा) जारी रहने की संभावना है। साथ ही शाम के समय उज्जैन, श्योपुर कलां, शिवपुरी, दक्षिण ग्वालियर, सांची, अशोकनगर, सीहोर, रतलाम, झाबुआ, बड़वानी, बावनगजा, देवास, भोपाल,बैरागढ़, राजगढ़, शाजापुर, इंदौर,एपी, धार,मांडू, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, आगर, मंदसौर, दमोह, कटनी, पन्ना, टीआर, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, बालाघाट, अनूपपुर, डिंडोरी और मंडला में हल्की धूल गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button