प्रकृति के भीषण प्रहार आंधी तूफान ने क्षेत्र में किया भारी नुकसान , बिजली हुई बंद जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने किया मुआयना।

संवाददाता: प्रयास कैवर्त
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कृति के भीषण प्रहार आंधी तूफान ने क्षेत्र में किया भारी नुकसान , बिजली हुई बंद जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने किया मुआयना।
गौरेला पेंड्रा मरवाही में हुई आज तेज आंधीतूफान के साथ बारिश ने दिखाया अपना विकराल रूप। अचानक हुई मौसम में बदलाव ने लोगो को सम्भलने का मौका भी नही दिया,और लोगो को एक नई आपदा से सामना करना पड़ा।लोगों का कहना है,की बैसाख के बाद अब जेठ का महीना लगने को है,और मौसम का मिजाज आषाढ़ वाली।मौसम में हुए ऐसे बदलाव के लिए न लोग तैयार है,न ही फसल।
अब तक मौसम की ऐसी तीखी मार से रबी की ही फसल बर्बाद हो रही थी,पर आज हुए इस दुर्घटना ने लोगो में एक नया डर पैदा कर दिया है।
हम बात कर रहें पेंड्रा ब्लाक के भाड़ी गांव की जहां आज भारी बारिश की मार ने इस गांव के खाल्हे टोला के एक परिवार का घर उजाड़ दिया।फूल बाई पति मंगल सिंह व उनका 6 वर्षीय बच्चा बाहर चल रही अंधी तूफान व बारिश से बचने घर पर बैठा था,कुछ समझ आता उससे पहले दीवारे टूट कर गिरने लगी,ऊपर से शीट भी नीचे आ गयी।जिसमे महिला को सर पर व उनके बच्चे को चोट आई।जिसके बाद पंचायत प्रतिनिधि परिवार का हाल जानने पहुंचे।
क्षेत्र व परिवार की स्थिति देखने पहुंचा जिला कांग्रेस दल
जानकारी मिलने के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता अपने दल बल के साथ क्षेत्र व क्षतिग्रस्त परिवार की स्थिति जानने पहुंचे व क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लिया।दुर्घटनाग्रस्त परिवार की स्थिति देख परिवार का हौसला बढ़ाया,व तत्काल में चिकित्सा व्यवस्था करवाई व परिवार को अस्पताल भेजा,व सरपंच से बात कर तत्काल में परिवार को गांव के सामुदायिक भवन में रहने की व्यवस्था करवाई,और साथ ही प्रशासन से बात कर जल्द मुआवजा दिलवाने की बात कही।इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में हुई क्षति का जायजा लिया व सबसे पहले विद्युत व्यवस्था को विभाग द्वारा सुधारने को कहा गया।जिलाध्यक्ष के साथ मरवाही जनपद अध्यक्ष प्रताप सिंह मराबी,जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि अजीत सिंह श्याम,सरपंच बलदेव सिंह,जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों,जनपद उपाध्यक्ष अजय राय,अहिरेश बेचू,राजेन्द्र ताम्रकार,नारायण श्रीवास,शुभम मिश्रा,अजीत राय मौजूद थे।
प्रशासन पहुंचा मौके पर
मौसम जैसे ही शांत हुआ,जैसे तैसे बाहर निकलने पर परिवार ने देखा की पूरा घर जमीदोंज हो गया है। ग्राम पंचायत ने उन्हें अस्पताल भेजा व इसकी जानकारी प्रशासन को दी,जिसके बाद मौके पर एसडीएम व तहसीलदार ने पहुंच स्थिति का जायजा लिया व परिवार को भाड़ी सामुदायिक भवन में रखने का निर्देश दिया। मुआयना करने के बाद प्रशासन ने जल्द मुआवजा राशि दिलवाने की बात कही।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100