अचानक स्मार्ट कार्ड सेवा बंद
नवापारा राजिम सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- शनिवार को राज्य शासन ने अचानक स्मार्ट कार्ड से दांत अौर मुख रोग के इलाज की सेवा बंद कर दी। स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सरकार अनेक सालों से मुख एवं दंत रोग के इलाज की सुविधा स्मार्ट कार्ड उपलब्ध करा रही थी।
बीमा योजना का लगभग आधा क्लेम इस रोग में व्यय होता था, जो पूरी स्वास्थ्य योजना का मात्र 8 प्रतिशत होता है। अब इस बीमारी के लिए गरीब मरीजों को अपने पल्ले से व्यय करना पड़ेगा। स्वास्तिक डेंटल के डाॅ. नवनीत सोनवानी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गुटखा, तंबाकू, खैनी, गुड़ाखू, बीड़ी-सिगरेट बहुतायत में इस्तेमाल किया जाता है। इन चीजों का दुष्प्रभाव महिला-पुरुष में समान रूप से पड़ता है और इससे पनपने वाले रोग और दांतों की सुरक्षा अस्पतालों में की जा रही थी। डॉक्टरों ने भी क्लीनिक में नर्स, डेंटल असिस्टेंट, टेक्निशीयन, कम्प्यूटर आपरेटर आदि का विस्तार कर लिया था, ये सभी इस योजना पर निर्भर थे। अब अचानक यह योजना बंद होने पर बड़ी संख्या में ऐसे लोग बेरोजगार हो जाएंगे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100