30 जून से पलटेगी इन राशियों की किस्मत, द्विग्रही योग से होंगे मालामाल, हर काम में मिलेगी कामयाबी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/06/new-rashifal-s9SazV-780x470.jpeg)
नई दिल्ली: Shukra Surya Yuti ज्योतिष के अनुसार शुक्र और सूर्य की युति को बेहद ही शुभ माना जाता है। 30 जून को मिथुन राशि में शुक्र-सूर्य की युति पर किसी भी शुभ-अशुभ ग्रहों की कोई दृष्टि नहीं होने से यह योग बेहद शुभ प्रभाव देने के योग बना रहा है। जिससे कई राशियों के जीवन में प्रभाव पड़ेगा। इस दौरान इन राशियों को बेहद ही लाभ होगा साथ ही हर काम में इन्हें सफलता मिलेगी। आइए जानते है किन राशियों को होगा बेहद लाभ।
Shukra Surya Yuti वृषभ राशि: शुक्र और सूर्य की युति से इन राशियों को बेहद ही लाभ होगा। इस दौरान इन जातकों को करियर में मजबूती मिलेगी। साथ ही आपको नए काम करने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं आपका रूका हुआ काम पूरा होगा। पैतृक संपत्ति से आय बढ़ेगी।
Read More: बस्तर में आज फिर कम हुए 12 नक्सली, 4 गिरफ्तार 8 मारे गए, एक जवान शहीद दो घायल
सिंह राशि: शुक्रादित्य योग से इन राशियों के रुके हुए पैसे वापस मिलेंगे। स्टूडेंट्स जातकों के एडमिशन अच्छे कॉलेज या संस्थान में होने के योग हैं। आपको बिजनेस और व्यापार में तगड़ा इजाफा हो सकता है। साथ ही आपको हर काम में कामयाबी मिल सकती है।
Read More: सोयाबीन ऑयल पैकेजिंग प्लांट में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद
तुला राशि: तुला राशि के जातकों पर शुक्र-सूर्य की युति का सकारात्मक असर होने की संभावना है। धन की आमद में बढ़ोतरी होगी। नौकरी पेशा जातकों का तबादला उनकी पसंद के विभाग में होने के योग हैं। घर में अध्ययन-अध्यापन का माहौल रहेगा, बच्चे परीक्षा में टॉप कर सकते हैं। इस युति के शुभ असर से व्यावसायियों को बंपर लाभ होने की उम्मीद है। कारोबार का फैलाव देश से विदेश तक हो सकता है।