रायपुरखास खबरछत्तीसगढ़

भारतीय राष्ट्रीय शूटिंग टीम के ट्रायल में फ़ाइजा का चयन

भारतीय राष्ट्रीय शूटिंग टीम के ट्रायल में फ़ाइजा का चयन

रायपुर/ नेशनल राइफल एसोसिएशन इंडिया नई दिल्ली द्वारा आयोजित चैंपियनशिप भोपाल मध्य प्रदेश में आयोजित किया गया था । जिसमें देशभर से 500 से भी ज्यादा निशानेबाजों ने हिस्सा लिया रायपुर की फ़ाइज़ा मेमन उम्र 16 वर्ष ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया एवं 10 मीटर एयर पिस्टल सूट कैटेगरी में 600 में 549 अंक प्राप्त किया एवं भारतीय राष्ट्रीय शूटिंग टीम के ट्रायल लिए स्थान पक्का किया।

पूर्व में भी फ़ायजा ने छत्तीसगढ़ की एयर पिस्टल की दो कैटेगरी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था ।
फ़ायज़ा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच श्री गोपाल दुबे और माता-पिता आबिद एवं सना मेमन को दिया है ।

फ़ायज़ा पढ़ाई के साथ-साथ नेताजी सुभाष स्टेडियम स्थित शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रही है ।

Related Articles

Back to top button