Anganwadi Bharti 2024 CG Me: आचार संहिता खत्म होते ही साय सरकार में खुला सरकारी नौकरी का पिटारा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के पद पर निकली बंपर भर्ती

दंतेवाड़ा: Anganwadi Bharti 2024 CG Me एकीकृत बाल विकास परियोजना बचेली द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार वर्तमान में 05 कार्यकर्ता पद नामतः आंगनबाड़ी केन्द्र भांसी पुजारीपारा-01, पाढ़ापुर स्कूलपारा, मसेनार खालेपारा-02, मसेनार मांझीपारा, नेरली बिज्जापारा, के नाम शामिल है इसी प्रकार 02 सहायिका पद के तहत धुरली स्कूलपारा, दुगेली धुरवापारा में पद रिक्त है।
Anganwadi Bharti 2024 CG Me इसी प्रकार एकीकृत बाल विकास परियोजना दन्तेवाड़ा के ग्राम पंचायत मुस्केल पटेलपारा में 01 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद है। उक्त पदों पर विभागीय नियमानुसार नियुक्ति की जानी है। इस हेतु संबंधित ग्राम पंचायतों से इच्छुक सभी आवेदनकर्ताओं से दिनांक 13 जून 2024 से 27 जून 2024 कार्यालयीन समय 10 बजे से संध्या 5.30 बजे तक कार्यालय में सीधे अथवा डाक द्वारा आवेदन निश्चित प्रारूप में आमंत्रित किये जाते है।
किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी, एवं आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त किये जाने के संबंध में इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालयीन दिवसों में कार्यालयीन समय पर कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना बचेली महिला एवं बाल विकास विभाग जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में संपर्क कर सकते हैं।