छत्तीसगढ़

मुंगेली जिला पंचायत की सभापति जागेश्वरी वर्मा के सवर्णों के खिलाफ बिगड़े बोल, आक्रोशित है ब्राह्मण समाज,गिरफ्तारी की मांग

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम से निष्कासन की मांग

 सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ मुुगेली- रायपुर,आरक्षण को लेकर किये गए बन्द के दौरान मुंगेली जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागेश्वरी वर्मा के सवर्ण विरोधी व्यक्तव्य से पूरे क्षेत्र में सवर्ण एकजुट होकर शीघ्र ही भड़काउ भाषण धार्मिक उन्माद हिंसा फैलाने के लिए आंदोलन रणनीति बनाई जा रही है।कांग्रेस नेत्री के अनर्गल बयान बाजी से ब्राह्मण समाज सहित सवर्ण बिलासपुर, रायपुर सहित 15 दिनों के भीतर गिरफ्तार कर कार्यवाही की मांग रखते हुए बड़े आंदोलन की तैयारी में है।

बता दें 12 तारीख को आरक्षण को लेकर विभिन्न समाज द्वारा बंद का आयोजन रखा गया जिसमें मुंगेली जिले के पथरिया में कांग्रेस नेत्री जागेश्वरी वर्मा द्वारा सवर्णों के विरुद्ध अनर्गल टिप्पणी की गई जहां प्रशासन मूकदर्शक बने रहा।अब सवर्णों द्वारा प्रदेशव्यापी आंदोलन कर कांग्रेस नेत्री जागेश्वरी वर्मा के गिरफ्तारी की मांग के लिए सवर्ण एकजुट दिख रहे है।वहीं कांग्रेस संगठन में भी कांग्रेस नेत्री जागेश्वरी वर्मा के गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पार्टी से निकाल बाहर कराने कुछ नेता शीघ्र ही प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से मिलेंगे।ऐसे में अब देखना यह भी है कि किसी सम्प्रदाय विशेष के लिए सार्वजनिक रूप से की गई टिप्पणी में प्रशासन स्वयं संज्ञान में लेते हुए भड़काऊ भाषण,साम्प्रदायिक उनमाद फैलाने के विरुद्ध कार्यवाही करता है या फिर सवर्ण सड़क पर उतर बड़ी लड़ाई लड़ कार्यवाही कराने बाध्य होंगे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button