कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कार्यभार संभालने के तत्काल बाद आज सयुंक्त जिला कार्यालय में संचालित विभिन्ना कार्यालयों का निरीक्षण किया

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- जिले के नए कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कार्यभार संभालने के तत्काल बाद आज सयुंक्त जिला कार्यालय में संचालित विभिन्ना कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय लेकर उनके द्वारा संपादित किये जाने वाले काम-काज और इनमें प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने इस दौरान अपने विभिन्ना कामों को लेकर कलेक्टोरेट आए ग्रामीणों और श्रमिकों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने खासकर कार्यालयों की साफ-सफाई और अभिलेखों के रख-रखाव समुचित तरीके से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में योजना एवं सांख्यिकी, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास और खाद्य शाखा में साफ-सफाई और फाइलों का रख-रखाव सही तरीके से होना पाया। अन्य विभागों को भी इसी तरह साफ-सुथरा रखने की हिदायत दी गई। श्री गोयल ने कहा कि काम-काज को लेकर जो भी लोग सरकारी कार्यालयों में आते हैं, उनके साथ सद्भावनापूर्ण बर्ताव करते हुए उनकी समस्याएं सुनें और यथासंभव तत्काल उनका निराकरण करें। सरकारी योजनाओं की जानकारी से संबंधित पाम्पलेट प्रत्येक कार्यालय में लोगों को बांटने के लिए उपलब्ध रहे। उन्हें पाम्पलेट देने के साथ ही फार्म भरने की प्रक्रिया और चेकलिस्ट भी दी जानी चाहिए ताकि कोई परेशानी उन्हें ना हो। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ एस.जयवर्धन, अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117