मुरारी पारा में शिक्षिका संतोषी पटेल को दी गई विदाई
RajeevGupta
कोंडागाँव । शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा बड़े बेंदरी के शिक्षिका श्रीमती संतोषी पटेल का स्थानांतरण शासकीय प्राथमिक शाला छाता पारा कोकोड़ी, संकुल बोलबाला में हो गया है। जिनका विदाई समारोह मुख्य अतिथि वामनलाल साहू, संस्था प्रभारी पवन कुमार साहू, शिक्षिका श्रीमती उत्तरा साहू, मानबाई भंडारी, सुप्रिया कांगे, दौलत राम यादव, विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वामनलाल साहू ने कहा कि श्रीमती संतोषी पटेल मिलनसार, मृदुभाषी शिक्षिका है तथा आपके जाने से संस्था के अध्ययन में असर पड़ेगा। श्रीमती संतोषी पटेल ने कहा कि इस संस्था में रहते हुए मुझे सभी का भरपूर प्यार एवं स्नेह मिला संस्था प्रभारी पवन कुमार साहू के मार्गदर्शन में मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। दूरस्थ अंचल से आने के बाद भी मुझे बहुत प्यार एवं सम्मान मिला। विद्यालय परिवार के साथ-साथ मुझे छात्र-छात्राओं का भी भरपूर प्यार मिला। मैं इस पल को कभी भुला नहीं पाऊंगी। संस्था प्रभारी पवन कुमार साहू , उत्तरा साहू चंद्रसिंग, राजेश्वरी नेताम, भास्कर नाग, वीणा राठौर ने भी अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था की ओर से संतोषी पटेल शिक्षिका को डायरी, लेखनी एवं साल भेंट कर सम्मानित करते हुए विदाई दी गई। मंच का संचालन शिक्षिका श्रीमती उत्तरा साहू ने किया ।