छत्तीसगढ़
एजी ऑफिस का जीपीएफ निराकरण शिविर 19 से 21जून तक

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
एजी ऑफिस रायपुर द्वारा बिलासपुर के प्रार्थना सभा भवन में 19 जून से 21 जून तक तीन दिवसीय जीपीएफ ऋणात्मक शेष निराकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला कोषालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एजी ऑफिस द्वारा जिले के 35 डीडीओ के कुल 61 सामान्य भविष्य निधि खातें में ऋणात्मक शेष प्रदर्शित होने का लेख किया गया है। इन ऋणात्मक शेष मामलों (लाइव एवं निष्क्रिय खाते) का समाधान इन शिविरों में किया जायेगा। जिला कोषालय अधिकारी जय सिंह राज ने सभी संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को अभिदाताओं के जीपीएफ से संबंधित दस्तावेजों के साथ स्वयं व संबंधित प्रभारी लिपिक इस शिविर में उपस्थित होकर समाधान सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।