Uncategorized

Sunny Deol On Border-2 : एक बार फिर बड़े पर्दें पर धमाल मचाएंगे सनी देओल, 27 साल बाद किया ‘बॉर्डर-2’ बनाने का ऐलान

मुंबई : Sunny Deol On Border-2 : अभिनेता सनी देओल ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ के रिलीज होने के 27 पूरे होने पर एक बड़ा ऐलान किया है। सनी देओल ने ‘बॉर्डर-2’ बनाने का ऐलान किया है। निर्माताओं के अनुसार, आगामी फिल्म ‘युद्ध पर बनी भारत की सबसे बड़ी फिल्म’ होगी और अनुराग सिंह इसका निर्देशन करेंगे।वह ‘केसरी’ और ‘जट्ट एंड जूलियट’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्मकार जेपी दत्ता ने ‘बॉर्डर’ का निर्देशन किया था। वह जेपी फिल्म्स के तहत अपनी बेटी निधि दत्ता के साथ मिलकर इसका सीक्वल बनाएंगे। फिल्म निर्माताओं में टी-सीरीज के भूषण कुमार और किशन कुमार भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : PM Modi Italy Visit: G7 समिट के लिए इटली पहुंचे PM मोदी, द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होकर PM जॉर्जिया मेलोनी से करेंगे मुलाकात 

सनी देओल ने जारी किया वीडियो

Sunny Deol On Border-2 : सनी देओल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ‘बॉर्डर 2’ का टीजर जारी किया। उन्होंने इसके साथ लिखा, ”एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने के लिए फिर से आ रहा है। भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म ‘बॉर्डर 2’। भूषण कुमार, किशन कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता फिल्म का निर्माण करेंगे और अनुराग सिंह इसका निर्देशन करेंगे।” ‘बॉर्डर’ फिल्म 13 जून 1997 को रिलीज हुई थी। इसमें साल 1971 में लोंगेवाला में हुए भारत और पाकिस्तान के युद्ध से जुड़ी घटनाओं को दर्शाया गया था। इसमें सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी और पुनीत इस्सर के अलावा कुलभूषण खरबंदा, तब्बू, राखी, पूजा भट्ट और शरबनी मुखर्जी ने भी भूमिका निभाईं थीं।

Ek fauji apne 27 saal purane waade ko pura karne, aa raha hai phirse.
India’s biggest war film, #Border2

Produced by Bhushan Kumar , Krishan Kumar, JP Dutta & Nidhi Dutta will be directed by Anurag Singh #TSeries #JPFilms pic.twitter.com/u1J7KtlHx8

— Sunny Deol (@iamsunnydeol) June 13, 2024

यह भी पढ़ें : Kuwait Agni Kand News: कुवैत से भारतीयों के शव लेकर लौट रहा IAF का विमान.. कोच्चि में होगी लैंडिंग, ऑपरेशन पर सीधे PMO की नजर.. 

दर्शकों को बेहद पसंद आई थी बॉर्डर

Sunny Deol On Border-2 : ‘बॉर्डर’ उस साल की सबसे अधिक कमाई वाली फिल्मों में शामिल हुई थी और गानों की वजह से फिल्म को काफी लोकप्रियता मिली। फिल्म के गीत जावेद अख़्तर ने लिखे थे और संगीत अनु मलिक ने तैयार किया था। ‘बॉर्डर’ के ‘संदेसे आते हैं’, ‘ए जाते हुए लम्हो’ और ‘मेरे दुश्मन, मेरे भाई’ जैसे गाने आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। फिल्म को तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से भी नवाजा गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button