Uncategorized

ATM Interchange Fee Increase : करोड़ों एटीएम यूजर्स को बड़ा झटका, बार-बार कैश निकालने पर देना पड़ सकता है इतना पैसा

नई दिल्लीः ATM Interchange Fee Increase यदि आप किसी भी बैंक के एटीएम का उपयोग करते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। अब आपको बार-बार एटीएम का उपयोग करना महंगा पड़ सकता है यानी आपको तय फ्री लिमिट के बाद पैसे निकालने पर आपको ज्यादा चार्ज देने पड़ सकते हैं। दरअसल देश के एटीएम ऑपरेटरों ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) से ऑपरेटर इंटरचेंज चार्ज में बढ़ोतरी की मांग की। यदि उनकी मांगो को पूरा किया जाता है तो यह देश के एटीएम यूजर्स के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा।

Read More : Panchayat Sahayak Bharti 2024 : ग्राम पंचायतों में 12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन 

ATM Interchange Fee Increase मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एटीएम उद्योग परिसंघ (CATMI ) ने भारतीय रिजर्व बैंक से मांग की है कि इंटरचेंज फीस को बढ़ाकर अधिकतम 23 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन किया जाए। इसके जरिए व्यवसाय के लिए अधिक फंडिंग सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। एटीएम मेकर एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक स्टेनली जॉनसन ने कहा-इंटरचेंज रेट दो साल पहले बढ़ाई गई थी। हम आरबीआई से संपर्क कर रहे हैं और ऐसा लगता है कि वे बढ़ोतरी का समर्थन करते हैं। हमने यानी CATMI ने चार्ज को 21 रुपये तक बढ़ाने का अनुरोध किया है। वहीं, कुछ अन्य एटीएम मेकर्स ने इसे 23 रुपये तक बढ़ाने की मांग की है। हालांकि, इस संबंध में आरबीआई की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। एक एटीएम निर्माता के मुताबिक इंटरचेंज चार्ज में वृद्धि एनपीसीआई द्वारा लिया गया निर्णय है क्योंकि दर उनके द्वारा तय की जाती है।

Read More : Famous Temples of Kerala : ये हैं केरल के 7 प्रसिद्ध मंदिर, हर साल आते हैं लाखों श्रद्धालु 

2021 में बढ़ाया गया था रेट

बता दें कि इससे पहले एटीएम इंटरचेंज चार्ज में 2021 में बढ़ोतरी की गई थी। इसे 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये कर दिया गया। एटीएम इंटरचेंज वह चार्ज है जो कार्ड जारी करने वाले बैंक की तरफ से उस बैंक को दिया जाता है, जहां कार्ड का इस्तेमाल नकद निकालने के लिए किया जाता है। अभी ग्राहकों से ट्राजैक्शन के बाद 21 रुपये तक चार्ज लिए जा रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button