छत्तीसगढ़

बस्तर ब्लाक के ग्राम पंचायत राजपुर में सरपंच व सचिव ने गबन किया क‌ई योजनाओं की राशि

राजा ध्रुव।बस्तर- बस्तर ब्लाक के ग्राम पंचायत राजपुर के सरपंच सचिव ने मिलकर मनरेगा का पैसा किया गबन जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत राजपुर के सरपंच सचिव उप सरपंच व रोजगार सहायक ने मिलकर मनरेगा की राशि को बंदरबांट किया है
सरपंच उपसरपंच एवं रोजगार सहायक अपने परिवार के सदस्यों के खातों में 20 हजार से 40 हजार रूपए तक मनरेगा में बिना काम किए मजदूरी भुगतान किया गया है। घर-घर जाकर जॉब कार्ड में एंट्री व अंगूठा का निशान लेकर उनकी राशि को अन्य के खाता में आहरण किया गया है
जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से लेकर सांसद विधायक तक ग्रामवासी कर चुके हैं लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है इतना ही नहीं नलजल योजना के लिए जो पानी टंकी व पाइप लाइन का विस्तार किया गया है उसमें भी पानी नहीं आ रहा है
नवीन राशन कार्ड पेंशन प्रधानमंत्री आवास योजना शौचालय ऐसे कई कार्य स्वीकृत करने के लिए हितग्राहियों से उपसरपंच द्वारा राशि लिया जाता है नहीं देने व किसी को शिकायत करने पर राशन कार्ड काटने का धमकी दी जाती है।
सभी योजनाओं की राशि को निकालकर सरपंच सचिव व उपसरपंच ने मिलकर डकार लिया है।ग्राम सभा का आयोजन करने से सरपंच सचिव अनुपस्थित रहते हैं सरपंच के घर में पांच लोग मिलकर ग्राम सभा का आयोजन कर प्रस्ताव पारित करते हैं
ग्रामवासियों को कभी किसी योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं दी जाती स्वीकृत काम व राशि के बारे में जानकारी लेने से ग्रामीणों को सरपंच सचिव गोलमोल जवाब देते हैं।सभी योजनाओं की राशि को गबन करने में मुख्य पांच लोग का नाम बताया जा रहा है
जिसमें राजपुर के सरपंच लुढ़का कश्यप सचिव निरंजन पांडे रोजगार सहायक मोतीराम कश्यप डाटा एंट्री ऑपरेटर हरबंधु कश्यप आदि ने मिलकर राजपुर पंचायत के मुलभूत राशि का दूरूपयोग कर गबन किया है।
शिकायतकर्ता में सुकचंद लेदा राम विजय गौरव शाहिल तातीराम रैनू अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button