Ghaziabad Fire Break: पलक झपकते ही छीन गई 5 जिंदगियां, आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत, मच हड़कंप
गाजियाबाद। Ghaziabad Fire Break: गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में एक मकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। सहायक पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार ने गुरूवार को बताया कि लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में आग लग गई। आग मकान की नीचे की मंजिल में लगी और ऊपर मौजूद लोग उसमें फंस गए। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई।
कुमार ने बताया कि आगजनी की इस घटना में दो बच्चों समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई है तो कुछ अन्य लोग झुलसकर घायल भी हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मरने वालों में नाजरा (26), उसकी बेटी इकरा (सात), सैफुल रहमान (35), परवीन (28) और मोहम्मद फैज (सात माह) शामिल हैं।
आग लगने के कारणों के बारे में कुमार ने बताया कि कुछ लोगों का कहना है कि घर के अंदर भारी मात्रा में फोम रखा हुआ था और शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग फोम की वजह से पूरे घर में फैल गई, जिससे वहां मौजूद लोग बाहर नहीं निकल सकें और आग की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
पड़ोसियों ने दी फायर ब्रिगेड को सूचना
Ghaziabad Fire Break: बताया गया कि लोनी बॉर्डर थाना के गांव हाजीपुर बम्हैटा में इश्तयाक अली का तीन मंजिला मकान है। इश्तयाक का बेटा साजिद फोम का काम करता है। मकान में रात करीब साढ़े 8 बजे शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। फोम से पलभर में आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। पूरा परिवार घर के अंदर फंस गया। जिसके बाद चीख-पुकार की आवाज आने पर पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी। गलियां संकरी होने से फायर ब्रिगेड टीम को पहुंचने में बहुत परेशानी हुई। टीम 2 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर आग पर किसी तरह से काबू पाया। आग बुझने के बाद घर के अंदर से 5 शव बरामद किए।