संत नामदेव जी की जयंती कबीरधाम में धूमधाम से मनाई गई

सबका संदेश भारत छत्तीसगढ़ कबीरधाम कवर्धा
कवर्धा कबीरधाम में सन्त श्री नामदेव जी की जयंती दिनाक 14 -15 नवम्बर को मनाई गई।
संत शिरोमणि श्री सन्त नामदेव जी की 749 वी जयंती युवा जन संगठन के द्वारा बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई।
14 नवम्बर को मूर्ति की स्थापना राधाकृष्ण बड़े मन्दिर यूनियन चौक कवर्धा में दोपहर को बेंड बाजे फटाके के साथ बड़ी धूमधाम से की गई,ततपश्चात विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गई ,दिनभर व देर रात तक भजन पूजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम रात 12 बजे तक हुई
जिसमें समाज के बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।15 शनिवार की सुबह से भजन व बाहर से आये मेहमानों का स्वागत नाश्ता के बाद भोजन का कार्यक्रम होने के बाद खूबसूरत पालकी में सजाकर संत नामदेव जी का पूरे शहर में झांकी रैली निकाली गई शाम को रैली का समापन कर मूर्ति को विधिवत बड़े मन्दिर तालाब में विषर्जित की गई ।
तस्वीरों में देखिए