छत्तीसगढ़

देश की ऊर्जा और औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखला में अग्रणी भूमिका निभा रहा है दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे

देश की ऊर्जा और औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखला में अग्रणी भूमिका निभा रहा है दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे

माल लदान और राजस्व अर्जन में प्रथम तिमाही में रचा नया कीर्तिमान

बिलासपुर – 03 जुलाई 2025

देश के कोयला आधारित पावर प्लांट्स, भारी उद्योगों और विभिन्न कारखानों को आवश्यक सामग्रियाँ जैसे कोयला, लौह अयस्क, सीमेंट, उर्वरक और मैगनीज की आपूर्ति सुनिश्चित करने में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की प्रमुख भूमिका रही है । इस अहम जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में माल लदान और राजस्व अर्जन के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है ।इस अवधि में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 64.61 मिलियन टन माल लदान किया गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 2.03% अधिक है । केवल लदान ही नहीं, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने माल ढुलाई से ₹7807.88 करोड़ की आय अर्जित की, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आय ₹7404.06 करोड़ थी । इस प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को ₹403.80 करोड़ की अतिरिक्त आय हुई, जो कि 5.45% की वृद्धि को दर्शाता है । यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रथम तिमाही प्रदर्शन है ।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ-साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्री सुविधाओं के क्षेत्र में भी सराहनीय पहल की है । यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न त्योहारों एवं धार्मिक आयोजनों के मद्देनज़र विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया गया है । हाल ही में रथयात्रा पर्व के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए कई फेरों के लिए रथयात्रा स्पेशल ट्रेनों का सफल संचालन किया गया । इसके अतिरिक्त, श्रावण मास के दौरान श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु श्रावणी स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है, जिससे तीर्थयात्रियों को निर्बाध यात्रा का अनुभव मिल सके ।इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के पीछे रेलवे द्वारा व्यापार सुलभ बनाने, सेवा गुणवत्ता में सुधार लाने और ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किए गए लगातार प्रयास हैं । नीति-निर्माण में त्वरित निर्णय, ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण और व्यवसाय विकास इकाइयों की सक्रिय भागीदारी ने भी इस उपलब्धि में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है । माल ढुलाई के लिए संरचनात्मक सुविधाओं के विस्तार के अंतर्गत कई प्रमुख गुड्स शेडों को सक्रिय किया गया है। कलमना और रामटेक को कोयला लदान, कमालपुर को खाद्य सामग्रियों (फूड ग्रेन) और अन्य माल लदान हेतु खोला गया है । भानुप्रतापपुर गुड्स शेड लौह अयस्क (आयरन) के लदान हेतु पुनः चालू किया गया है । इसके साथ ही रायपुर स्टोर डिपो (RSD) और चंदिया गुड्स शेड को एक्सक्लूसिव कंटेनर रेल टर्मिनल (ECRT) की सुविधा प्रदान की गई है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भविष्य में भी इसी गति और प्रतिबद्धता के साथ देश की औद्योगिक आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए माल लदान और राजस्व अर्जन के नए आयाम स्थापित करने हेतु अग्रसर रहेगा ।

Related Articles

Back to top button