जांजगीर

त्रिदिवसीय सतनाम महासम्मेलन व पंथी नाच प्रतियोगिता का भव्य पूजन के साथ डोंडकी में हुआ आगाज

समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्याग सर्व शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव…कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना

शिक्षा के साथ व्यापार व्यवसाय से ही आर्थिक सुदृढ़ता हासिल होगी …पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे

सामाजिक समानता को स्थापित करने में सतनाम समाज के संत बाबा घासीदास व महापुरुष अंबेडकर की भूमिका महत्वपूर्ण …अधिवक्ता चितरंजय पटेल

समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्याग बच्चों के साथ महिलाओं को भी शिक्षित करने से समाज का सर्वांगीण विकास संभव होगा यह बात कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने त्रिवसीय सतनाम महा सम्मेलन एवम पंथी नाच प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा।
समारोह में उपस्थित पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ने सतनाम समाज के गुरु परंपरा व गौरवमय इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समाज हमेशा से आत्म निर्भर रहा है पर आज हम सबको शिक्षा के साथ व्यापार में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराना जरूरी है ताकि आर्थिक सुदृढ़ता हासिल हो सके ।
विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं समाजिक न्याय आयोग के प्रदेश अध्यक्ष (लीगल सेल) व उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सतनाम समाज के रत्नों में से एक गुरु घासीदास ने सामाजिक समरसता का भाव जगाया तो वहीं भीमराव अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से आम लोगों के सामाजिक समानता एवम न्याय के अधिकार को स्थापित किया। महासम्मेलन का उद्घाटन मंचासीन जिलाधीश नूपुर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे, उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल, अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ के अध्यक्ष दुलीचंद साहू, डा विजय लहरे, उदय मधुकर, योम लहरे आदि के द्वारा चौका आरती व बाबा घासीदास तथा अंबेडकर के पूजन के साथ हुआ। तदपश्चात अतिथियों का तिलक व पुष्पहार के साथ स्वागत आयोजक सत्यम झंकार पंथी नाच समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया। साथ ही पंथी के सुमधुर गीतों के साथ शानदार पंथी नृत्य का प्रदर्शन किया जिससे उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। ज्ञात हो कि सक्ती अंचल पंथी नृत्य का शुरुवात तीस साल पहले ग्राम डोंडकी में किया जाकर सतनाम प्रचार के माध्यम पंथी नृत्य को गांव गांव तक पहुंचाने का काम सत्यम झंकार पंथी दल ने किया जिसका तीसवां वर्ष पर त्रिदिवसीय सतनाम महासम्मेलन व पंथी नाच प्रतियोगिता का आयोजन डोडकी ग्रामवासियों द्वारा किया गया है जिसका आगाज आज भव्य पूजन के साथ संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button