पर्यावरण संतुलन हेतु प्रयासरत बीएसपी ने 40,000 से अधिक वृक्षारोपण का रखा लक्ष्य
पर्यावरण संतुलन हेतु प्रयासरत बीएसपी ने 40,000 से अधिक वृक्षारोपण का रखा लक्ष्य
भिलाई टाउनशिप व भिलाई इस्पात संयंत्र के अंतर्गत सभी क्षेत्र अपनी हरीतिमा व सघन वृक्षों से आच्छादित क्षेत्रों के लिए विख्यात है। टाउनशिप के आवासीय परिसर, बाजार व कार्यालय परिसरों तथा मुख्य सड़कों के दोनों ओर पंक्तिबद्ध छायादार वृक्ष, यहां के वातावरण में एक सुखदायी अनुभव प्रदान करते हैं। यह सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के उद्यानिकी अनुभाग द्वारा विगत कई वर्षों से भिलाई टाउनशिप परिक्षेत्र एवं समीपवर्ती क्षेत्रों में निरंतर किए जा रहे वृहद वृक्षारोपण कार्य से ही संभव हो सका है। पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से यह एक सराहनीय प्रयास है। विगत चार-पांच वर्षों में किए गए कुछ उल्लेखनीय कार्यों में संयंत्र के उद्यानिकी विभाग एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के वन विभाग एवं वन विकास निगम के सहयोग से 2,30,000 पौधे नेवई-1, नेवई-2, स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के समीपस्थ क्षेत्र, उमरपोटी एवं भिलाई इस्पात संयंत्र परिसर, सहित आस-पास के क्षेत्रों के साथ-साथ बीएसपी भूमि में सघन वृक्षारोपण का कार्य शामिल है। सघन वृक्षारोपण के कारण विविध प्रजाति के जीव-जन्तु व कीट-पतंगे विकसित हुए हैं जो पर्यावरण-संतुलन बनाए रखने के साथ ही कार्बन डाइआॅक्साइड की मात्रा को नियंत्रित कर वातावरण को शुद्ध बनाये रखने में सहयोगी हैं। मानव जीवन एवं पशु-पक्षी के लिए पर्यावरण उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी कि हमारी साँसे। जीव और पर्यावरण परस्पर संबंधित और एक-दूसरे पर आश्रित हैं।
पर्यावरण में अवांछित परिवर्तन का प्रतिकूल प्रभाव समस्त जीवों पर पड़ता है। संयंत्र के उद्यानिकी अनुभाग द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु अथक प्रयास किया जा रहा है। जिसका सकारात्मक परिणाम है कि भिलाई टाउनशिप में आस पास के क्षेत्रों की तुलना में तापमान कुछ कम रहता है। इसके साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र की खाली भूमि पर वृक्षारोपण से अतिक्रमण सहित अन्य विविध गतिविधियों पर भी रोक लगी है। उद्यानिकी अनुभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभाग द्वारा 40,000 से भी अधिक वृक्षारोपण किया जाना प्रस्तावित है। 05 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने इस कार्य की शुरुआत की, जो वित्तीय वर्ष के अंत तक पूर्ण कर लिया जायेगा। इसी दिशा में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के नंदिनी खदान एवं छत्तीसगढ़ वन विकास निगम द्वारा सीएसआर के अंतर्गत, नंदिनी खदान क्षेत्र में 20,000 पौधों के रोपण हेतु भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र पर्यावरण संरक्षण के लिए सदैव समर्पित रहा है, जिसके लिए सेल-बीएसपी द्वारा समय-समय पर विभिन्न कदम उठाये गए हैं। जल, वायु और भूमि को शुद्ध रखने के लिए संयंत्र ने अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया है।