छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनियाराजनीतिक

राज्य को कर्जे में डुबोकर बदहाली के रास्ते पर ले जा रही राज्य की कांग्रेस सरकार : सांसद बघेल

दुर्ग । दुर्ग सांसद विजय बघेल ने धान खरीदी के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ सरकार के विरुद्ध तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि मेहनतकश किसानों से समय पर धान नहीं खरीदने से उनका भारी नुकसान हो रहा है । राज्य सरकार की हठधर्मिता के कारण धान खरीदी की तारीख एक महिना बढ़ाने से भण्डारण और सुखत के कारण कम वजन का बोझ किसानों पर पड़ेगा। चुनाव के समय गंगाजल हाथ में लेकर 25 सौ रुपये क्विंटल धान खरीदी की झूठी कसमें खाने वाली मिठलबरा सरकार की पोल खुल चुकी है। भूपेश सरकार की इस किसान विरोधी नीति के विरुद्ध प्रदेशभर में भाजपा द्वारा धान ल तोल, नहीं ते हल्ला बोल कार्यक्रम के माध्यम से जनता की आवाज बुलंद की है । सांसद विजय बघेल ने कहा कि, राज्य को कर्जे में डुबोकर बदहाली के रास्ते पर ले जाया जा रहा है। राज्य सरकार को किसानों का पूरा धान 25 सौ रुपये क्विंटल में लेना ही होगा। धान खरीदी राज्य की जिम्मेदारी है लेकिन इसके लिए केंद्र के विरुद्ध झूठा और बेबुनियाद दोषारोपण करना जनता के साथ धोखा है। सरकार भाग रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने भी 25 सौ रुपये क्विंटल धान खरीदी पर प्रश्न खड़ा किया था तब छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेताओं ने खुद के संसाधन पर खरीदी करने की डींगे हांकी थी। अब चुनावी वायदे पूरा करने से भाग रही भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को 11 महीनों में ही 11 साल पीछे धकेल दिया है। किसानों और आम जनता के हक के लिए भारतीय जनता पार्टी कटिबद्ध है। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए सड़क से संसद तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। छत्तीसगढ़ के किसानों को भूपेश सरकार द्वारा समय पर धान का वादा मूल्य नहीं देने के विरुद्ध 16 नवम्बर को पाटन में धान ल तोल, नहीं ते हल्ला बोल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल शामिल रहेंगे।

Related Articles

Back to top button