Uncategorized

Jammu-Kashmir Terror Attack: तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकी हमले पर राष्ट्रपति मुर्मू सहित इन नेताओं ने जताया दुख, 10 श्रद्धालुओं की हुई थी मौत

Jammu-Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की, जिससे बस खाई में गिर गई। इस आतंकी हमले में 10 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए हैं। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित कई नेताओं ने आतंकी हमले की आलोचना की है और श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया है। आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Read More: Jammu-Kashmir Terror Attack: श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमला, फायरिंग के बाद खाई में गिरी बस, 10 लोगों की मौत 30 से ज्यादा घायल 

मुर्मू ने सोशल साइट ‘एक्स’ पर लिखा कि, ‘जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले से मैं व्यथित हूँ। यह नृशंस कृत्य मानवता के विरुद्ध अपराध है, तथा इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। पूरा देश पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ा है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।’

Jammu-Kashmir Terror Attack

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार को रियासी जिले में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। शाह ने एक्स पर पोस्ट में कहा,’ जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले की घटना से बहुत दुखी हूं।

Read More: Train Cancelled: यात्रीगण कृपा ध्यान दें… रेलवे ने एक साथ रद्द किए 24 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रा में जाने से पहले चेक करें लिस्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर एक पोस्ट में हमले को अत्यंत दुखद बताया तथा मृतकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ कायराना हमला अत्यंत दुखद है। दिवंगत आत्माओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ है, मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और सभी घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।’

Read More: VK Pandian Quits Politics: पूर्व सीएम के करीबी ने की राजनीति से संन्यास की घोषणा, इस वजह से लिया फैसला 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं पर हुए आतंकवादी हमले में कई लोगों के हताहत होने की खबर अत्यंत दुखद है। धामी ने कहा, ‘मैं इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करता हूं और पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मानवता के इन दुश्मनों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, ‘मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, शोकाकुल परिवारों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

Jammu-Kashmir Terror Attack: वहीं, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और इस घटना को स्तब्ध करने वाला बताया।

 

I am anguished by the terrorist attack on a bus carrying pilgrims in Reasi district of Jammu and Kashmir. This dastardly act is a crime against humanity, and must be condemned in the strongest words. The nation stands with the families of the victims. I pray for the speedy…

— President of India (@rashtrapatibhvn) June 9, 2024

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button