Uncategorized

MP Weather Update: समय से पहले दस्तक देगा मानसून, गरज-चमक के साथ होगी झमाझम बारिश…

भोपाल। MP Weather Update: मानसून बहुत जल्द मध्य प्रदेश में दस्तक देने वाला है जिससे प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। बीती रात हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। तो वहीं उत्तर-पूर्व में गर्मी की तपिश से लोगों का हाल बेहाल रहा। जबलपुर और बालाघाट के रास्ते मानसून की एंट्री हो सकती है। जिससे भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलेगी। बता दें कि मध्य प्रदेश में इस बार मानसून 8 दिन बाद दस्तक दे सकता है। माना जा रहा है कि 15 जून के बाद और 20 जून से पहले कभी भी मानसून मध्य प्रदेश में दस्तक दे सकता है।

Read More: Mumbai Weather Update: पहली बारिश में डूबी मायानगरी, पानी से लबालब हुई सड़कें, समय से पहले पहुंचे मानसून ने मचाई तबाही 

बता दें कि बीते कुछ दिनों मौसम के दो अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है जिस वजह से प्रदेश के कुछ हिस्सों में गर्मी तो कहीं बारिश देखे गए। एक सप्ताह से अलग-अलग शहरों में गरज-चमक के साथ वर्षा हो रही है। वहीं रविवार को मुंबई, कोंकण समेत महाराष्ट्र के दक्षिण पश्चिम के हिस्से में मानसून पहुंचा है, जिससे कई इलाको में झमाझम बारिश हुई है। भारी बारिश कई शहरों में जलभराव की स्थिति देखी गई। तो वहीं  सड़कों पर करीब 1 फीट तक पानी भरा रहा। जलभराव के कारण यातायात भी प्रभावित हुए हैं।

Read More: Prem Singh Tamang Oath Ceremony : आज सिक्किम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे प्रेम सिंह तमांग, पीएम, गृहमंत्री समेत कई दिग्गजों को किया गया आमंत्रित 

MP Weather Update: वहीं बताया जा रहा है कि अगले एक सप्ताह उमस वाली गर्मी का लोगों को सामना करना पड़ सकता है। तो वहीं प्रदेश के कई इलाकों में प्री मानसून की गतिविधियां भी बनी रह सकती हैं। इसके साथ ही ग्वालियर – चंबल, सागर, शहडोल और रीवा संभाग में कल से 16 जून तक लू के आसार भी जताए जा रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button