Uncategorized

Modi Cabinet Shapath Grahan: मोदी कैबिनेट में मध्यप्रदेश का दबदबा, शिवराज और सिंधिया सहित इन 6 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

भोपालः Modi Cabinet Shapath Grahan मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मध्यप्रदेश से 6 सांसदों को मंत्री बनाया गया है। इनमें शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। वहीं धार सांसद सावित्री ठाकुर और बैतूल सांसद दुर्गादास उईके राज्यमंत्री बनाया गया है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के कोटे से राज्यसभा सांसद एल मुरूगन को भी राज्यमंत्री बनाया गया है। इस तरह मध्यप्रदेश से कुल 6 मंत्रियों ने शपथ ली है।

Read More : Narendra Modi Oath Ceremony: भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह फिर मोदी सरकार के बने मंत्री, राष्ट्रपति ने दिलाई गोपनीयता शपथ 

Modi Cabinet Shapath Grahan विदिशा से सांसद और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान केंद्र में पहली बार मंत्री बने हैं। वहीं गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार दूसरी बार मोदी कैबिनेट के सदस्य बने हैं। टीकमगढ़ से सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार लगातार तीसरी बार केंद्र में मंत्री बने हैं। उन्होंने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली है।

Read More : Modi Cabinet Shapath Grahan : ओडिशा में भाजपा की बंपर जीत का इनाम, ‘उज्ज्वला पुरुष’ के रूप में मिली पहचान, तीसरी बार मंत्री बने धर्मेंद्र प्रधान 

पहली बार मंत्री बने ये नेता

बैतूल से सांसद दुर्गादास उईके ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली हैं। वे पहली बार केंद्र में मंत्री बने हैं। दुर्गादास उईके बैतूल से दो बार के सांसद हैं। धार से सांसद सावित्री ठाकुर ने भी राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। सावित्री ठाकुर धार से लगातार दो बार से सांसद हैं और केंद्र में पहली बार मंत्री बनी हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button