COVID-19: आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 82 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 1,259 – Covid-19- 82 new infections cases in Andhra Pradesh 1259 infected | nation – News in Hindi


राज्य में अभी तक 258 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronairus) संक्रमण के 82 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,259 पर पहुंच गई है.
सबसे प्रभावित जिला कुर्नूल
राज्य में सबसे प्रभावित जिला कुर्नूल है जहां 40 नए मामले आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 332 है. गुंटूर जिले में 17 और कृष्णा जिले में 13 मामले सामने आने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 254 और 223 हो गई है वहीं कुर्नूल में मंगलवार को 12 और गुंटूर में 10 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है.
82 new #COVID19 cases reported in Andhra Pradesh in the last 24 hours, taking the total number of positive cases in the state to 1259. The death toll stands at 31: Andhra Pradesh Health Department pic.twitter.com/8AuK82LsNc
— ANI (@ANI) April 28, 2020
राज्य में अब कोविड-19 के कुल 970 सक्रिय मामले हैं. संक्रमण को रोकने के लिए लगातार जांच की जा रही है. पिछले 24 घंटे में 5,783 नमूनों की जांच हुई. अब तक राज्य में 80,334 नमूनों की जांच हो चुकी है जिनमें से 79,075 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. राज्य सरकार का कहना है कि प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर 1,400 से ज्यादा जांच करके कोविड-19 जांच के मामले में राज्य देश में शीर्ष पर है.
कोविड फार्मा नाम का ऐप लांच किया
राज्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कोरोना के संक्रमण को रोकने के ‘कोविड फार्मा’ नाम से एक मोबाइल ऐप लांच किया है. जिसकी मदद से राज्य में दवा के दुकानों से खांसी, सर्दी-जुकाम और बुखार की दवा खरीदने वालों पर नजर रखी जाएगी. इस ऐप के जरिए दुकानदार दवा खरीदने वाले से फोन नंबर आदि सहित अन्य जानकारी लेगा और सरकार को इसकी सूचना देगा. (एजेंसी इनपुट)
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन लागू करा रही पुलिस पर स्थानीय लोगों ने फेंके पत्थर, एक पुलिसकर्मी घायल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 1:31 PM IST