Minister in Modi Cabinet From UP: राजनाथ सिंह, अनुप्रिया पटेल, लक्ष्मीकांत वाजपेयी सहित UP के इन सांसदों को मोदी कैबिनेट में मिल सकती है जगह, जानिए किनकी हो रही छुट्टी
रायपुर: Minister in Modi Cabinet From UP नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया है, जिसके कई देश के खास मेहमान भी शामिल होंगे। लेकिन शपथ ग्रहण से पहले अब मोदी कैबिनेट में शामिल किए जाने वाले मंत्रियों को फोन आना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और ललन सिंह सहित करीब 40 सांसदों को फोन किया गया है।
Minister in Modi Cabinet From UP अब बात उत्तरप्रदेश की तो यहां पार्टी ने पिछले चुनाव की तुलना में खराब प्रदर्शन किया है। हालांकि नई कैबिनेट में ब्राह्मण, दलित और ओबीसी को साधने की कोशिश जरूर रहेगी।
मोदी 3.O में UP से संभावित चेहरे
राजनाथ सिंह..
जयंत चौधरी..
अनुप्रिया पटेल..
एसपी सिंह बघेल..
जितिन प्रसाद..
दिनेश शर्मा..
महेश शर्मा..
लक्ष्मीकांत वाजपेयी..
जाहिर है 2019 में सहयोगी दलों के साथ मिलकर बीजेपी ने उत्तरप्रदेश की 64 सीटें जीती थी, जिसके बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में यूपी से प्रधानमंत्री समेत 14 मंत्री बनाए गए थे। जबकि इस बार ये आंकड़ा 36 पर सिमट गया है। ऐसे में कयास लग रहे हैं कि इस बार सबसे बड़े राज्य से मंत्रियों की संख्या कम होगी।
बात करें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तो यहां की 40 सीटों में से बीजेपी ने मोदी को 39 सांसद दिए हैं। ऐसे में दोनों राज्य इस बार मोदी से रिटर्न गिफ्ट मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया का केंद्रीय मंत्री बनना तय है। खजुराहो सांसद वीडी शर्मा का भी दावा मजबूत बताया जा रहा है। जातीय समीकरण की मानें तो OBC कोटे में शिवराज सिंह चौहान, SC कोटे से वीरेंद्र खटीक और महेंद्र सिंह सोलंकी, ST वर्ग से फग्गन सिंह कुलस्ते लाइन में हैं। इसके अलावा गजेंद्र पटेल या हिमाद्रि सिंह को भी मौका मिल सकता है। इसी तरह छत्तीसगढ़ से नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय, दुर्ग से सांसद विजय बघेल प्रमुख दावेदार हैं, तो कमलेश जांगड़े का नाम भी संभावित चेहरों में शामिल है।
इन सांसदों के पास आया फोन
राजनाथ सिंह
बीजेपी
नितिन गडकरी
बीजेपी
पीयूष गोयल
बीजेपी
ज्योतिरादित्य सिंधिया
बीजेपी
रक्षा खडसे
बीजेपी
जितेंद्र सिंह
बीजेपी
ललन सिंह
जेडीयू
जीतनराम मांझी
HAM
कुमारस्वामी
जेडीएस
रामनाथ ठाकुर
जेडीयू
चिराग पासवान
LJP (R)
अनुप्रिया पटेल
अपना दल (एस)
जयंत चौधरी
आरएलडी
प्रताप राव जाधव
शिवसेना (शिंदे)
मोहन नायडू
टीडीपी
पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी
टीडीपी
राव इंद्रजीत सिंह
बीजेपी
मनोहर लाल खट्टर
बीजेपी
शांतुनु ठाकुर
बीजेपी
अश्विनी वैष्णव
बीजेपी
मनसुख मांडविया
बीजेपी