Uncategorized

CWC ने राहुल गांधी से किया नेता प्रतिपक्ष बनने का आग्रह, फिर से सीपीपी प्रमुख बनीं सोनिया गांधी

Rahul Gandhi to become Leader of Opposition : नयी दिल्ली। कांग्रेस की कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने शनिवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालने का आग्रह किया, जिस पर उन्होंने कहा कि वह इस बारे में बहुत जल्द निर्णय लेंगे। इस बीच, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एक बार फिर से कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की प्रमुख चुनी गईं।

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई विस्तारित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें लोकसभा चुनाव के दौरान खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के ‘‘जोरदार प्रचार अभियान’’ के लिए उनकी सराहना की गई।

बैठक में ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगी दलों का भी आभार जताया गया।

बैठक में पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल और कार्य समिति के अन्य सदस्य एवं वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

विस्तारित कार्य समिति ने राहुल गांधी से नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालने का आग्रह करते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया।

वेणुगोपाल ने संवाददताओं से कहा कि कार्य समिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर आग्रह किया कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालें।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कार्य समिति के सदस्यों के विचार सुने और कहा कि वह इस बारे में जल्द फैसला करेंगे।

वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘चुनाव के दौरान हमने बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं से जुड़े मुद्दे और सामाजिक न्याय जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। इन मुद्दों को अब संसद के अंदर अधिक प्रभावी ढंग से उठाने की आवश्यकता है। संसद में इस मुहिम का नेतृत्व करने के लिए राहुल जी सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं।’’

कार्य समिति की बैठक में, उन राज्यों के चुनाव परिणामों पर भी चर्चा की गई जहां पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘‘जिन राज्यों में हमारा प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा, उनकी समीक्षा के लिए समिति का गठन किया जाएगा। समिति अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेगी।’’

कार्य समिति ने लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के लिए पार्टी नेतृत्व की सराहना करते हुए प्रस्ताव पारित किया और कहा कि खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी ने इस चुनाव में जोरदार प्रचार अभियान की अगुवाई की।

कार्य समिति द्वारा पारित प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘देश की जनता ने पिछले एक दशक के दौरान शासन की प्रकृति और शैली दोनों को निर्णायक रूप से नकार दिया है। लोकसभा चुनाव का ये जनादेश न केवल प्रधानमंत्री की राजनीतिक हार है, बल्कि उनकी नैतिक हार भी है।’’

प्रस्ताव में आगे कहा गया, ‘‘कांग्रेस को पुनरुत्थान के मार्ग पर मज़बूती से लाने के लिए पार्टी देश के लोगों को धन्यवाद देती है। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मज़बूती से डटे रहे। देश के लोगों ने कांग्रेस में नयी जान फूंकी है, जिसके लिए हम उनका आभार जताते हैं।’’

कार्य समिति की बैठक के बाद कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें सोनिया गांधी को फिर से सीपीपी प्रमुख चुना गया।

संविधान सदन (पुराने संसद भवन) के केंद्रीय कक्ष में हुई कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोनिया गांधी को सीपीपी प्रमुख नियुक्त करने का प्रस्ताव पेश किया, जिसका पार्टी के तीन सांसदों गौरव गोगोई, तारिक अनवर और के. सुधाकरन ने अनुमोदन किया।

फिर से सीपीपी प्रमुख चुने जाने पर सोनिया ने पार्टी नेताओं का आभार जताया और कहा कि कांग्रेस ने इस चुनाव में अपनी दृढ़ता का परिचय दिया है।

उन्होंने यह दावा भी किया कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की ‘‘राजनीतिक और नैतिक हार’’ हुई है तथा उन्होंने (मोदी ने) न सिर्फ जनादेश, बल्कि नेतृत्व करने का अधिकार भी खो दिया है।

सोनिया ने कहा, ”देश की जनता ने विभाजन की राजनीति और तानाशाही को खारिज करने के लिए निर्णायक वोट दिया है। उन्होंने संसदीय राजनीति को मजबूत करने और संविधान की रक्षा के लिए मतदान किया।’

उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ ऐतिहासिक आंदोलन थे, जिन्होंने पार्टी में हर स्तर पर नयी जान फूंकी।

सोनिया ने कहा कि राहुल गांधी अभूतपूर्व व्यक्तिगत व राजनीतिक हमलों का मुकाबला करने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए विशेष धन्यवाद के पात्र हैं।

#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने कहा, “हम सभी की इच्छा है कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हों… सबसे मुखर सवाल करने के लिए ही सदन से उनकी सदस्यता रद्द की गई थी… वो अलग तरह का मजा होगा जब राहुल गांधी विपक्ष के नेता के तौर पर प्रधानमंत्री से सवाल करेंगे और तब उन्हें जवाब… pic.twitter.com/a1lAWuWJnN

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2024

read more; इजराइल ने हमास के चंगुल से चार बंधकों को छुड़ाया, गाजा में हमलों में 55 लोग मारे गए

read mroe:  Munjya Box Office Collection First Day : दर्शकों को पसंद आई मुंज्या की Horror कहानी, जानें कितना रहा पहले दिन का कलेक्शन

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button