Uncategorized

MP News : मंत्री जी से सीधे मिलने ना जाए कॉलेजों के प्रोफेसर और कर्मचारी, नहीं तो होगी कार्रवाई, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया फरमान

भोपाल : Higher Education Department Order : मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेजों के प्रोफेसर और अन्य कर्मचारी अब उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से सीधे नहीं मिल सकेंगे। उच्च शिक्षा विभाग एक सर्कुलर जारी करते हुए प्रोफेसर और अन्य कर्मचारीयों को उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से सीधे न मिलने की बात कही है। सर्कुलर में कहा गया है कि,कोई भी प्रोफेसर, अधिकारी या अन्य शासकीय सेवक विभागाध्यक्ष की लिखित अनुमति के बिना मंत्री से संपर्क नहीं करेगा। न ही सीधे पत्र लिखेगा। ऐसा करने पर उसके के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Narendra Modi Oath Ceremony : G-20 जैसी पुख्ता सुरक्षा, राजधानी में ड्रोन पर बैन के साथ नो फ्लाइंग जोन घोषित, मोदी के शपथ ग्रहण के चलते हाई अलर्ट पर दिल्ली 

निर्धारित प्रक्रिया का पालन करें सभी

विभाग ने कहा है कि सरकारी कॉलेजों में पदस्थ प्रोफेसर व अन्य कर्मचारी अपने प्रमोशन, विभागीय जांच और ट्रांसफर पोस्टिंग आदि के लिए रोज मंत्री से मिलते हैं। ऐसा आचरण शोभनीय नहीं है। सीधे संपर्क न साधें और न पत्र लिखें। बल्कि उचित मार्ग से शासन की निर्धारित प्रक्रिया का पालन करें।

उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि कार्यलीय प्रमुख को सूचना दिए बिना नहीं आना चाहिए। इससे कॉलेजों के एकेडमिक गतिविधियां प्रभावित होती है। अवकाश के दिनों में लोग आएं। इस दौरान किसी से भी मिलने से परहेज नहीं है।

यह भी पढ़ें : PM Modi Oath Ceremony: शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे एएसपी तिर्की, जानिए कौन है ये जिन्हें मिला पीएम मोदी के शपथग्रहण कार्यक्रम का आमंत्रण 

काम समय पर हो तो कोई नहीं जाएगा मिलने

वहीं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सर्कुलर जारी करने पर प्रोफेसर्स का कहना है कि, यह सर्कुलर स्वागत योग्य है पर विभागीय अधिकारियों के लिए कार्य करने के लिए समय सीमा तय होनी चाहिए। काम समय पर होंगे तो बिना वजह कोई भी किसी भी कार्यालय व मंत्रीजी के पास नहीं आएगा। वहीं प्रांतीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ के संरक्षक, प्रो. कैलाश त्यागी और प्रांताध्यक्ष डॉ. आनंद शर्मा बोले- सालों से काम पेंडिंग हैं। प्रोफेसर्स को 10 हजार एकेडमिक ग्रेड पे देने का निर्णय हुआ। 3 माह बाद भी आदेश जारी नहीं हुआ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button