छत्तीसगढ़

बिलासपुर पुलिस

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट
जन भागीदारी से अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना को लेकर बिलासपुर पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत जिले में कार्यक्रम चेतना ’’अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर’’ चलाया जा रहा है। ‘‘चेतना’’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन भागीदारी से अपराधों पर नियंत्रण, महिलाओं/बच्चों से संबंधित अपराध व सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है। साथ ही सायबर फ्राड, धोखाधड़ी और संगठित अपराध पर नियंत्रण हेतु जन जागरूकता, युवा और बच्चों के लिए ‘‘आओ संवारें कल अपना‘‘ ध्येय वाक्य रखते हुए उन्हे नशा से मुक्त कर एक अच्छा नागरिक बनने के लिए उन्हें प्रेरित करने का महत्वपूर्ण कार्य सामुदायिक पुलिसिंग के इस कार्यक्रम के द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्र में किया जायेगा।
सामुदायिक पुलिसिंग के इस ‘‘चेतना’’ कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक थाना क्षेत्र में 15-20 सदस्यों को शामिल कर ‘‘चेतना मित्र समिति‘‘ का गठन थाना प्रभारी और CSP/SDOP के द्वारा किया जायेगा। इस समिति के सदस्य शिक्षा, सांस्कृतिक से जुडे शिक्षक, सेवानिवृत प्रिंसपल/प्राधानाचार्य, सामाजिक संस्थाओं के सदस्य, व्यापारी वर्ग, नगर निगम के प्रतिनिधी आदि शामिल किये जायेंगे। पोस्टर और फ्लैक्स, ‘‘आओ संवारे कल अपना‘‘ तथा ‘‘खून की एक बूंद सड़क पर नहीं‘‘ माध्यम से ध्यानाकर्षित कर जन सहयोग लिया जायेगा। चेतना मित्र समिति की बैठक में चर्चा एवं विचार विमर्श कर क्षेत्र विशेष में सामुदायिक पुलिसिंग का कार्यक्रम तय कर लोगों के बीच जाकर चेतना कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों के साथ लोगों को अपराधों की रोकथाम के लिए प्रेरित किया जायेगा। इस अवसर पर विशेष रूप से तैयार किये गये वीडियो, फुटेज, सायबर फ्राड, चिटिंग की घटनाओं से बचने के लिए शार्ट फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जायेगा। दुर्घटना से बचने के लिए लोगों से सलाह और पुलिस की योजना, महिला और बाल विरूद्ध अपराधों तथा छोटे संगठित अपराध जिनमें जुआ, सट्टा, अवैध रूप से ड्रग व नशीले पदार्थों की बिक्री इत्यादि पर अंकुश जन सहयोग के माध्यम से किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button