छत्तीसगढ़

डरा धमका कर सौतेली पुत्री को करता रहा अनाचार Fearing step-daughter continued to be abused by intimidation

डरा धमका कर सौतेली पुत्री को करता रहा अनाचार
अजय शर्मा संभाग प्रमुख
कोरबा जिले में पिता पुत्री के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है अपनी सौतेली पुत्री से कलयुगी पिता अनाचार करता रहा इसका खुलासा तब हुआ जब किशोरी गर्भवती हो गई पुलिस ने जांच पड़ताल की तो नाना के घर रहने के दौरान एक अन्य युवक द्वारा दैहिक शोषण की बात भी सामने आई मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है मामला दर्ज थाना क्षेत्र की है यहां रहने वाले एक व्यक्ति 50 वर्ष ने एक अन्य महिला से विवाह किया था महिला के पहले से ही 15 वर्षीय पुत्री थी वह दोनों एक साथ ही रह रहे थे उसकी नियत अपने सौतेली पुत्री पर बिगड़ गई वह डरा धमकाकर सौतेली पुत्री को हवस का शिकार बनाता रहा इसकी भनक तब लगी जब पीड़िता 4 माह की गर्भवती हो गई उसने मामले की शिकायत थाना पहुंचकर कि मामले को गंभीरता से देखते हुए सीएसपी खो मन लाल सिन्हा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय चेलक ने जांच पड़ताल शुरू की इस दौरान सौतेले पिता की करतूत दोस्त उजागर हुई साथ ही एक अन्य खुलासा भी हुआ बालकों क्षेत्र में रहने वाले नाना के घर पीड़िता का आना जाना लगा था इस दौरान उसके साथ एक अन्य युवक भी अनाचार की वारदात को अंजाम देते आ रहा था पीड़िता अनहोनी की भय से चुप्पी साधे बैठी हुई थी बाहर हाल पुलिस ने मामले में धारा 376 के तहत जुर्म दर्ज कर कलयुगी पिता को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में डायरी वालों को पुलिस को भेजा गया है इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय चेलक के अलावा अजय सोनवानी सावित्री राज रितु टोप्पो एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button