छत्तीसगढ़

जगदलपुर से बिलासपुर हवाई उड़ान सेवा शुरू

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट
बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट बिलासपुर के अधिकारियों ने बताया कि आज दिनांक 07.06.2024 को जगदलपुर से बिलासपुर की पहली उड़ान शुरू हो गई है। इससे बिलासपुर एवं जगदलपुर के बीच पहली हवाई सेवा की शुरुआत हो गई है। बिलासपुर एवं जगदलपुर वासियों को सड़क मार्ग से आने जाने में 8 से 9 घंटे का समय लगता था। वह अब हवाई सेवा शुरू होने से एक घंटा का समय रह जाएगा। यह फ्लाइट हफ्ते में दो दिन (मंगलवार एवं शुक्रवार) चलेगी। यह फ्लाइट बिलासपुर से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हुई। फ्लाइट के आगमन पर परंपरागत रूप से वाटर कैनन सलामी दी गई। फ्लाइट का पहला दिन एवं बुकिंग लेट खुलने के कारण जगदलपुर से बिलासपुर 04 यात्री आए एवं जगदलपुर से दिल्ली जाने वाले ट्रांजिट पैसेंजर की संख्या 22 रही। बिलासपुर एयरपोर्ट पर उतरे हुए यात्रियों का एयरपोर्ट के द्वारा पुष्प देकर स्वागत किया गया।

Related Articles

Back to top button