Uncategorized

Minor firing case: सातवीं कक्षा के छात्र ने चलाई गोली.. 18 साल के किशोर की मौके पर ही मौत, दादा के पिस्टल से मजाक में किया था फायरिंग

Minor firing case in Meerut

Minor firing case in Meerut: मेरठः जिले के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी गांव से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां देर रात सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपने दादा की लाइसेंसी बंदूक से खेल-खेल में गोली चला दी, जिससे पास में मौजूद 18 वर्षीय किशोर की मौके पर मौत हो गई। मृतक को गोली कनपटी पर लगी थी।

Read More: 8 Pakistani citizens killed: ईरान ने की 8 पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या!.. फिर बढ़ सकता है दोनों देशों के बीच तनाव, जानें क्या है पड़ोसी देश का रुख..

आईपीएल मैच के दौरान हुआ हादसा

घटना उस समय हुई जब गांव में कुछ किशोर आईपीएल मैच देख रहे थे। इसी दौरान छात्र ने घर में रखी दादा की लाइसेंसी बंदूक उठा ली और मजाक में गोली चला दी। गोली पड़ोसी किशोर के सिर में लग गई, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने की जांच

Minor firing case in Meerut: सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटना में इस्तेमाल की गई बंदूक को जब्त कर लिया गया है, और छात्र से पूछताछ की जा रही है।

Read Also: Gautam Gambhir in Raipur: रायपुर पहुंचे टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर.. प्रदेश के उभरते युवा क्रिकेट सितारों से होंगे रूबरू

पुलिस कर रही जांच

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। यह देखा जा रहा है कि बंदूक बच्चे की पहुंच में कैसे आई और क्या सुरक्षा उपायों में कोई चूक हुई। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button