Uncategorized

Bado Badi Song Removed: यूट्यूब ने इस मशहूर सिंगर को दिया सबसे बड़ा झटका, वायरल सॉन्ग को कर दिया डिलीट, जानें वजह…

Bado Badi Song Deleted from youtube: पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तानी गायक चाहत फतेह अली खान का गाना ‘बदो बदी’ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज हासिल करने वालों में से एक यह गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया था। इस गाने के जमकर मीम्स बनाए गए हैं और इसके चलते गायक की खूब खिल्ली भी उड़ी है। इसी बीच हाल ही में म्यूज़िक वीडियो से मशहूर हुए गायक को उस समय झटका लगा जब उनके चैनल और सोशल मीडिया पेज से गाना हटा दिया गया।

Read more: CG Police Transfer: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही एक्शन मोड में आई प्रशासन, सब इंस्पेक्टर समेत 14 पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला… 

वैसे बता दें कि अपने आकर्षक अंदाज ‘आय हाय ओये होये, बदो बदी’ के साथ इस गाने ने युवाओं का ध्यान तुरंत आकर्षित किया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके परिणामस्वरूप इसे भारी लोकप्रियता भी मिली। लेकिन अब इस वायरल वीडियो का सोशल मीडिया पेज से हटने के बाद मशहूर हुए सिंगर का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

 

कॉपीराइट से जुड़ा है मामला

‘बदो बदी’ कॉपीराइट स्ट्राइक की वजह से यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया है। ये गाना 1973 में आई नूरजहां की फिल्म ‘बनारसी ठग’ के गाने जैसा ही थी। इसी वजह से यूट्यूब ने कॉपीराइट स्ट्राइक लगाते हुए इसे प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। चाहत के साथ गाने में अभिनेत्री वाजदान राव नजर आई थीं। जहां एक ओर चाहत की गायिकी का मजाक बनाया गया, वहीं इस गाने में दिखने के लिए वाजदान को भी काफी ट्रोल किया गया था

 

ਪਾਕਿਸਤਾਨੀ ਨੂਰਜਹਾਂ ਦਾ ਗਾਣਾ Bado Badi • पाकिस्तानी नूरजहाँ का bado badi गाना • Pakistani old vs new bado badi song funny and full comedy Pakistanis pic.twitter.com/c3sgyqHHwx

— KhatriKshatri Kingdom (@KhatriKKingdom) May 16, 2024

 

 

Read more: INDIA Live News & Updates 7th June 2024: NDA संसदीय दल के नेता चुने गए पीएम मोदी, सभी दलों ने NDA को सौंपा समर्थन पत्र 

करोड़ों लोगों ने देखा चाहत का ये गाना

Bado Badi Song Deleted from youtube: ‘इस गाने का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर्स ने कई रील और मीम्स बनाए गए। ‘बदो बदी’ को लेकर चाहत काफी ट्रोल हुए थे। लोगों का कहना था कि गाना अजीब है और इसका कोई मतलब भी समझ नहीं आ रहा है। इसके बावजूद इस गाने को यूट्यूब पर 28 मिलियन यानी लगभग 2 करोड़ 8 लाख व्यूज मिल थे। लोगों ने चाहत का काफी मजाक बनाया जिसके बाद सिंगर के कई और अजीबोगरीब गाने वायरल हुए।

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button