छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बाल दिवस पर लायनेस क्लब के अनेक आयोजन


भिलाई । बाल दिवस के उपलक्ष्य में लायनेस क्लब भिलाई द्वारा गोदित शालाओं में बच्चों के मनोरंजन एवं स्वास्थ्य के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को उत्साह पूर्वक मनाया गया  सुबह10 बजे गोदित शाला शांति नगर शासकीय स्कूल में जा कर बच्चों के साथ चित्रकला प्रतियोगिता  रंगोली प्रतियोगिता खेलकूद के साथ स्वादिष्ट नाश्ता करा कर बच्चों को उन्हें पुरस्कृत किया गया। बच्चों ने भी बहुत उत्साह दिखाया एवं रोज़मर्रा से हट कर मस्ती करने का मौका पा कर बच्चे बहुत खुश हुए। उसके बाद लायनेस क्लब द्वारा गोदित शाला कोसनाला स्कूल में बच्चों को उसी प्रकार मनोरंजन एवं नाश्ता करा कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया क्योंकि 14 नवम्बर को विश्व मधुमेह दिवस भी होता है इसलिए लायनेस क्लब  के सदस्यों ने इस बीमारी के पूर्व सावधानी बरतने के लिए जागरूक होने के लिए उन बच्चों का मधुमेह परीक्षण कराया गया साथ ही उन बच्चों का नेत्र परीक्षण भी कराया गया एवं नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया। इस संदर्भ में बच्चों में बढ़ रहे मधुमेह एवं कैंसर जागरुकता के लिए सम्बन्धित परिपत्र भी बाँंटे गए। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष ला.सुषमा उपाध्याय, क्लब सेक्रेटरी ला.सविता श्रीवास्तव, क्लब कोषाध्यक्ष ला.नीता गुप्ता, ला.सीमा यादव, ला. लाता मंत्री, ला.कामिनी रस्तोगी उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button