ए.के.द्विवेदी संवर्ग अधिकारी को अम्बिकापुर बैंक के सीईओ बनने पर दी बधाई

दुर्ग। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग में पदस्थ ए.के.द्विवेदी, संवर्ग अधिकारी को अपेक्स बैंक रायपुर द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित अम्बिकापुर में पदस्थ किया गया है। श्री द्विवेदी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग में मुख्य पर्यवेक्षक सह वसूली अधिकारी के प्रभार में थे। 21नवंबर 2020 को श्री द्विवेदी दुर्ग बैंक से कार्यमुक्त हुए इस अवसर पर बैंक के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा उन्हें मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद पर पदस्थी की बधाई दी गयी तथा बैंक के सीईओ श्रीमती अपेक्षा व्यास द्वारा शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह से सम्मानित करते हुए दुर्ग बैंक में किये गये कार्य की प्रषंसा की इस अवसर पर बधाई देने वालो में श्रीमती अपेक्षा व्यास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, बैंक अधिकारी हृदेष शर्मा, सुश्री कुसुम ठाकुर, एस.के.निवसरकर, के.के.नायक, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धीरेन्द्र देवांगन, शाखा प्रबंधक ए.एस.खान, टी.एल.चन्द्राकर,दीनबंधु ठाकुर, श्रीमती मंजरी मेने, आर.के.मोहनमाला सहित प्रधान कार्यालय दुर्ग में कार्यरत समस्त स्टॉफ उपस्थित रहें।