Face To Face MP: 100% सक्सेस रेट.. क्लीन स्वीप का सीक्रेट? बीजेपी ने रची ऐसे चक्रव्यूह.. कांग्रेस के लिए तोड़ना हुआ मुश्किल…
MP Lok Sabha Election Result 2024: भोपाल। एमपी में बीजेपी ने क्लीन स्वीप कर दिया। एमपी की सभी 29 लोकसभा सीटों को बीजेपी ने जीत कर इतिहास रच दिया। बीजेपी की रणनीति और कूटनीति के सामने कांग्रेस की प्लानिंग धरी की धरी रह गईं और कांग्रेस का जो एक मात्र किला बचा था वो भी बीजेपी ने धराशाई कर दिया। लेकिन बीजेपी को इतनी बड़ी जीत मिली कैसे और आखिर कांग्रेस कहां पीछे रह गई। 2024 के लोकसभा चुनाव में एमपी में बीजेपी ने क्लीन स्वीप कर दिया। खजुराहो और इंदौर पहले ही कांग्रेस गंवा चुकी थीं तो मुकाबला 27 सीटों पर था लेकिन ऐसा क्या हुआ कि कांग्रेस का अभेद्य किला छिंदवाड़ा और उसके साथ बाकी की सभी सीटें पार्टी हार गई?
दरअसल बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर फोकस किया और बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत किया। वोट प्रतिशत बढ़ाने पर जोर रहा और हुआ भी यही… 2019 में एमपी में 58% वोट पाने वाली बीजेपी 2024 में औऱ आगे बढ़कर 59.27 % यानी करीब 60 % तक जा पहुंची और यही वजह रही कि बीजेपी के 8 सांसद ऐसे हैं,जिन्होंने 4 लाख से लेकर पौने 12 लाख वोटों के अंतर से जीत मिली हैं इसके अलावा बीजेपी में संगठन और सत्ता का बेहतर तालमेल.. सीनियर नेताओं का एकजुट होकर चुनाव लड़ना। लाडली बहना योजना का प्रचार… जाति-क्षेत्र के आधार पर नेताओं की तैनाती और कांग्रेस के नेताओं को तोड़कर बीजेपी में शामिल करवाना। ये कुछ ऐसे बिंदु हैं जिसके आधार पर बीजेपी को एमपी में सभी 29 सीटें मिली हैं।
लेकिन सवाल ये है कि आखिर कांग्रेस की इतनी बुरी हार का जिम्मेदार कौन है? सवाल कई हैं। मसलन…विधानसभा चुनाव में बुरी हार के बाद 3 माह में लोकसभा चुनाव होने थे। क्या एमपी कांग्रेस के नेतृत्व में बदलाव के लिए वो समय उचित था ? क्या कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे नेताओं को रोकने के लिए उचित कदम नहीं उठाए गए? या फिर इसे ज्यादा सिरियसली नहीं लिया गया? क्या कांग्रेस पार्टी अपने घोषणा पत्र को लोगों तक नहीं पहुंचा पाई? क्यों दिग्विजय सिंह और कमलनाथ अपनी सीटों तक सिमट गए? ये कुछ सवाल हैं जिनके जवाब अब कांग्रेस पार्टी को खुद को देने होंगे।
MP Lok Sabha Election Result 2024: बीजेपी को ये जीत ऐसे समय मिली है, जब बीजेपी का प्रदर्शन दूसरे हिंदी भाषी राज्यों में औसत रहा हैं। तमाम रणनीतियों के बावजूद एमपी में बीजेपी ने क्लीन स्वीप कर दिया और कहीं न कहीं इसके लिए कांग्रेस की कमजोर संगठन संरचना जिम्मेदार है.. तो कुल मिलाकर बीजेपी ने एमपी में एक ऐसा चक्रव्यूह रचा,जिसे तोड़ पाना कांग्रेस के लिए मुश्किल हो गया।