AAP- Congress Alliance Broken: आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, गठबंधन तोड़ने का किया ऐलान
नई दिल्लीः AAP- Congress Alliance Broken लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब आम आदमी पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है। पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया है। गुरुवार को हुई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई बैठक के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था। अब पार्टी विधानसभा चुनाव अकेली लड़ेगी।
AAP- Congress Alliance Broken गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सभी विधायकों की बैठक बुलाई गई थी। इसमें लोकसभा चुनाव में मिली हार और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में गोपाल राय ने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी ने विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है।
Read More : अंतिम समय में मोदी की इस रणनीति से जीता NDA! वरना बदल जाती तस्वीर…जानें
गोपाल राय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पहले से साफ है कि यह गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था। लोकसभा चुनाव हमने मिलकर ईमानदारी से लड़ा। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कोई गठबंधन नहीं है। दिल्ली के अंदर दिल्ली की जनता के साथ मिलकर हम इस लड़ाई को लड़ेंगे और जीतेंगे।’ बाद में एएनआई से बातचीत में अपनी बात को दोहराते हुए राय ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के पहले दिन से स्पष्ट है कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बना था, हम मिलकर लड़े। जहां तक विधानसभा चुनाव की बात है। इसके लिए कोई गठबंधन नहीं बना है। आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी।’