#SarkarOnIBC24: चुनाव से पहले कांग्रेस ने डाले हथियार, नगरीय निकायों में कई BJP प्रत्याशी निर्विरोध जीते

रायपुर: CG Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में एक तरफ तो आरोप पत्र बनाम विश्वास पत्र की जंग छिड़ी है तो दूसरी तरफ मैदान में उतरने के पहले ही बीजेपी खेमें को जीत का जश्न मनाने का मौका मिल गया। वजह, कुछ कांग्रेसियों ने मैदान छोड़ दिया, कुछ का पर्चा निरस्त हो गया और तो और कुछ ने प्रत्यशी घोषित होकर भी पर्चा ही नहीं भरा। ऐसे 1-2 नहीं 33 वार्ड हैं।
निकाय चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में नामांकन दाखिल करने से लेकर नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। महापौर की बात करें तो धमतरी को छोड़कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है, तो वहीं नगर पालिका और नगर पंचायत में बीजेपी शुरुआती बढ़त लेती नजर आ रही है। 33 वार्डों में बीजेपी प्रत्याशियों को निर्विरोध चुन लिया गया है। कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन कहीं तकनीकी खामियों के चलते निरस्त हुए हैं तो कहीं प्रत्याशियों ने खुद ही मैदान छोड़ दिया है। वहीं कई जगह कांग्रेस नेताओं ने टिकट मिलने पर भी नामांकन दाखिल नहीं किया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज इसका ठीकरा बीजेपी पर फोड़ा है।
CG Nikay Chunav 2025: नामांकन के बाद निर्दलीय और छोटे दलों के प्रत्याशियों का मैदान छोड़ना आम है, लेकिन मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के उम्मीदवार ही चुनाव से पहले सरेंडर कर दे तो गंभीर सवाल खड़े हो जाते हैं। बीजेपी इसके लिए कांग्रेस की कलह और उसकी गुटबाजी को जिम्मेदार ठहरा रही है।
पहले विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त, फिर लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन। अब शहर सरकार के चुनाव में भी कांग्रेसी मुकाबले से पहले सरेंडर करने लगे हैं। ऐसे में कांग्रेस नेतृत्व के सामने चुनाव तक प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाए रखना बड़ी चुनौती है।