छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

17 को सिंधी धर्मशाला में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

दुर्ग । पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं पूज्य श्री शदाणी सेवा मंडल दुर्ग के तत्वावधान में 17 नवंबर को सिंधु भवन में दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक मेगा मेडिकल केम्प लगाया जाएगा। केम्प का उद्घाटन रायपुर शदाणी दरबार तीर्थ के नवम पीठाधीश्वर संत युधिष्ठिर लाल साहिब करेगें।

शिविर पूरी तरह नि:शुल्क रखा जायेगा। जिसमें बाल रोग स्त्री रोग, मोटापा, मधुमेह, बीपी एवं जटिल रोगों का इलाज कर जरूरी परामर्श दिया जायेगा। शिविर में पतंजली योगपीठ हरिद्वार के अनुभवी वैद्यराज, नेत्र चिकित्सक, रूंगटा डेंटल कालेज के दंत चिकित्सकों के अलावा हिमांचल प्रदेश के नाड़ी वैद्य राजकुमार आचार्य अपनी सेवाएं देगें ।

Related Articles

Back to top button