छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

साजा क्षेत्र कई क्वांरांटाईन क्षेत्र में है अव्यवस्थाओं का आलम-पूर्व संसदीय सचिव बाफना कहा कई गांवों को अचानक गांव ब्लॉक करने से अतिआवश्यक चीजें भी नही मिल रहा लोगों को

नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर स्थिति को सामान्य बनाया जाए

DURG। साजा विकासखण्ड में कोरोना के मामला बढने पर साजा के पूर्व विधायक लाभचंद बाफना ने चितां व्यक्त करते हुए कहा है कि अभी तक ग्राम अमलीडीह, बासीन, सौरी और भूसन्डी , 4 ग्रामो में कोरोना संक्रमित पाए गए है।  इन्हें कंटेन्मेंट जोन घोसित कर सुरक्षा की दृष्टिकोण से गांव को ब्लॉक कर दिया गया है।  अचानक सील करने के कारण वहाँ मूलभूत आवश्यकता की वस्तुएं नागरिकों को उपलब्ध नहीं है। पूर्व विधायक  लाभचंद बाफना ने बताया कि चारो गांव के जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदार नागरिकों से फोन में चर्चा जानकारी ली है। विगत 4-5 दिनों से ग्राम अमलीडीह सहित अन्य गांव से बार बार फोन आ रहा है।  वहाँ दवाई, फल, सब्जी, राशन, दूध जैसी आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध नही हो पा रही है।  साथ ही कुछ क्वारेन्टीन सेंटर में उचित व्यवस्था नही होने की जानकारी मिली है।  जिलाधीश से अपील है कि कोई भयभीत न हो, किसी को समस्या का सामना न करना पड़ा, इसलिए सभी कंटेनमेंट जोन में एक सक्षम उच्च अधिकारी की नियुक्ति करे जो त्वरित निर्णय लेकर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करा सके, और क्वारेन्टीन सेंटर में एक जिम्मेदार अधिकारी की ड्यूटी लगाए, जो अत्यावश्यक सामग्री एवं अन्य किसी भी प्रकार की इमरजेंसी सेवाओ की पूर्ति लिए तैयार रहे।  पूर्व विधायक बाफना ने साजा विधानसभा के सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि कही कुछ समस्या या सहयोग की आवश्यकता हो तो तत्काल संपर्क कर सकते है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भी प्रत्येक क्वारेन्टीन सेंटर की निगरानी एवं व्यवस्था में सहयोग के लिए उसी गांव के 3-3 कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है।  उनसे अनुरोध है कि गांव के नागरिकों को सहयोग करे एवं समय समय पर किसी अव्यवस्था या असुविधा होने पर संबंधित उच्च अधिकारी को जानकारी दे, किसी कंटेन्मेंट जोन या क्वारेन्टीन सेंटर मे यदि कुछ आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना हो तो जनता की सुविधा और प्रशासन के सहयोग के लिए कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं एवं हमारे द्वारा भी सामग्री उपलब्ध कराई जा सकती है।

Related Articles

Back to top button