Lok Sabha Chunav Results: पीएम आवास पर एनडीए की बैठक खत्म, सहयोगी दलों ने सौंपा अपना सर्मथन पत्र
नई दिल्ली: NDA Meeting लोकसभा चुनाव के बाद अब नई सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। सबसे बड़े दल एनडीए की आज बैठक हुई है। बैठक पीएम आवास पर हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस बैठक में नई सरकार बनाने पर भी मंथन हुआ है।
NDA Meeting जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी एनडीए के सहयोगियों से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। शाम 7:45 बजे सभी नेता राष्ट्रपति के पास जा सकते हैं और सभी सहयोगी दलों के नेता राष्ट्रपति से मुलाकात कर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। यह फैसला एनडीए की पहली बैठक में लिया गया है। मीटिंग पीएम आवास पर एक घंटे चली। 10 से ज्यादा पार्टियों के नेता शामिल हुए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टीडीपी प्रमुख चंद्र बाबू नायडू ने 6 मंत्रालयों समेत स्पीकर पद की मांग की। वहीं, JDU ने 3, चिराग ने 2 (एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार), मांझी ने एक, शिंदे ने 2 ( एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार) मंत्रालयों की मांग की है।
इनमें जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, RLD के जयंत चौधरी, जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, एलजेपी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान, अपना दल (सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल और हम के नेता जीतनराम मांझी शामिल हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने 292 सीटें जीती हैं। हालांकि, बीजेपी अकेले बहुमत (272) के आंकड़े को नहीं छू पाई और उसे 240 सीटों से ही संतोष करना पड़ा। विपक्षी INDIA ब्लॉक ने 234 सीटों पर जीत हासिल की।