Rajgarh Bus Accident: अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
राजगढ़। Rajgarh Bus Accident: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिला मुख्यालय पर कल मंगलवार रात बस पलटने से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बस में सवार तीन लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। जबकि करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे। जिन्हें उपचार के लिए राजगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
बताया गया कि भोपाल से जयपुर जा रही एमआर ट्रेवल्स की बस राजगढ़ की नेवज नदी की पुलिया के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस बस में करीब 40 यात्री सवार थे। जिनमें महिलाएं बच्चे और पुरुष शामिल थे। बस पलटते ही घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची।
Rajgarh Bus Accident: वहीं मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस के द्वारा घायलों को बस से निकलने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। बस में सवारी यात्रियों ने बताया कि अचानक ब्रेक लगाने के बाद बस पलट गई जिससे बस में सवार लोग दब गए। वहीं इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, तो कई यात्री घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।