Uncategorized

Lok Sabha Chunav Result 2024 : राजधानी रायपुर में मतगणना की तैयारियां पूरी, सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग

रायपुर : Lok Sabha Chunav Result 2024 :  लोकसभा चुनाव के अंतर्गत देश भर में हुए सात चरणों के डाले गए वोटों की आज गिनती की जाएगी। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने मतगणना केंद्रो में सभी आवश्यक तैयारी को पूरा कर लिया है। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच आज हजारों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। सुबह 8:00 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी और पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होने के आधे घंटे बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में दर्ज मतों की भी गिनती शुरू कर दी जाएगी। इसके एक घंटे‌ के बाद रुझान आना शुरू हो जाएगा। छत्तीसगढ़ के 11 जिला मुख्यालयों में डाक मत पत्र की गिनती होगी। पोस्टल बैलेट की गिनती रिटर्निंग ऑफिसर के समाने की जाएगी। हर लोकसभा सीट की काउंटिंग के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे। वहीं पांच विधानसभाओं के लिए 21 टेबल लगाए जाएंगे। मतगणना के लिए 4362 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election Results 2024 : आज खुलेगा प्रत्याशियों के किस्मत का पिटारा, कुछ ही देर में शुरू होगी मतगणना, यहां देखें सबसे तेज नतीजे 

रायपुर में मतगणना की तैयारियां पूरी

Lok Sabha Chunav Result 2024 :  बात करें रायपुर लोकसभा सीट के लिए होने वाले मतगणना की तो राजधानी रायपुर में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है। सेजबाहर स्थित मतगणना स्थल पर तीन सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों का आना शुरू हो चुका है। मुख्य द्वार पर कड़ी सुरक्षा के बाद लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा है। मतगणना स्थल पर मोबाइल आईपैड ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है।

राजधानी रायपुर के सेज बाहर स्थित मतगणना स्थल पर काउंटिंग की तैयारी पूरी कर ली गई है। सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी पोस्टल बैलट की गिनती। बता दें कि, रायपुर लोकसभा में 4881 पोस्टल मत डाले गए हैं। रायपुर ट्रेजरी ऑफिस से पोस्ट बैलेट की पेटी निकाली जा रही है। पोस्ट बैलेट की पेटी को ट्रेजरी ऑफिस से सेज बाहर काउंटिंग स्थल लाया जाएगा। रायपुर सीट पर 38 उम्मीदवार मैदान में है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button