Lok Sabha Election 2024 Results: काउंटिंग से पहले खरगे ने नौकरशाहों को लिखा खुला पत्र, कहा- बिना किसी डर के देश की सेवा करें…
Mallikarjun Kharge open letter to bureaucrats: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद अब देशभर की निगाहें आज मंगलवार (4 जून) की काउंटिंग पर टिकी हुई है। वहीं मतगणना से एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभी सिविल सेवकों और अधिकारियों से एक अपील की है। बता दें कि खरगे ने सोमवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना की पूर्व संध्या पर देश की नौकरशाही को एक खुला पत्र लिखा, जिसमें अधिकारियों से संविधान का पालन करने और ‘किसी के प्रति भय, पक्षपात और दुर्भावना के बिना’ देश की सेवा करने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा, ‘किसी से डरें नहीं। किसी असंवैधानिक तरीके के आगे न झुकें। किसी से न डरें और इस मतगणना के दिन योग्यता के आधार पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।’
उन्होंने कहा कि हम भावी पीढ़ियों के लिए एक जीवंत लोकतंत्र और आधुनिक भारत के निर्माताओं द्वारा लिखे गए एक दीर्घकालिक संविधान के ऋणी हैं। लोकसभा चुनाव में डाले गए मतों की गिनती मंगलवार को होगी। कांग्रेस प्रमुख ने कहा, इस उम्मीद में कि भारत वास्तव में लोकतांत्रिक प्रकृति का बना रहे, मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि संविधान के हमारे शाश्वत आदर्श बेदाग रहेंगे।
उन्होंने कहा संस्थाओं की स्वतंत्रता सर्वोपरि है, क्योंकि प्रत्येक सिविल सेवक संविधान की शपथ लेता है कि वह ‘अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक और कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करेगा तथा संविधान और कानून के अनुसार सभी प्रकार के लोगों के साथ बिना किसी भय या पक्षपात, स्नेह या द्वेष के न्याय करेगा’। खरगे ने कहा, इस भावना से हम प्रत्येक नौकरशाह और अधिकारी से – पदानुक्रम के शीर्ष से नीचे तक, संविधान की भावना के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपेक्षा करते हैं।
Mallikarjun Kharge open letter to bureaucrats: बिना किसी दबाव, धमकी, दबाव या धमकी के, चाहे वह सत्तारूढ़ दल/गठबंधन से हो या विपक्षी दल/गठबंधन से।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पंडित जवाहरलाल नेहरू, बी आर अंबेडकर, राजेंद्र प्रसाद, मौलाना आजाद, सरोजिनी नायडू और अनगिनत अन्य जैसे प्रेरणादायी संस्थापक सदस्यों द्वारा तैयार संविधान के माध्यम से न केवल मजबूत शासन का ढांचा तैयार किया, बल्कि नौकरशाही और नागरिक समाज में हाशिए पर पड़े लोगों के प्रतिनिधित्व के माध्यम से सकारात्मक कार्रवाई भी सुनिश्चित की।
“Indian National Congress now urges the entire bureaucracy, to adhere to the Constitution, enact their duties, and serve the nation, without fear, favour and ill-will against anybody. Do not get intimidated by anyone. Do not bow down to any unconstitutional means. Do not be… pic.twitter.com/NGXxk0DJ9V
— Congress (@INCIndia) June 3, 2024