Uncategorized

Guest Teacher Strike : खतरे में प्रदेश के इन शिक्षकों की नौकरी! अब सीएम से मुलाकात करने पहुंचे राजधानी

रायपुरः Guest Teachers Removed From Their Jobs छत्तीसगढ़ के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में पदस्थ अतिथि शिक्षकों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। नौकरी जाने के डर से बड़ी संख्या ये अतिथि शिक्षक राजधानी रायपुर में एकत्रित हुए हैं और मुख्यमंत्री विष्णदेव साय से मुलाकात करने के लिए सीएम हाउस की ओर रवाना हो रहे हैं। इन शिक्षकों को आशंका है कि प्रदेश के एकलव्य आवासीय विद्यालयों में नियमित शिक्षकों की भर्ती होने के बाद उनकी नौकरी जा सकती है। यही वजह है कि वे लोग अब सीएम से मुलाकात कर अपनी बातें रखना चाह रहे हैं।

Read More : Toll Tax New Rate: महंगा हुआ हाइवे का सफर! चुनाव के बाद NHAI ने बढ़ाया टोल शुल्क, जानें अब कितना देना होगा पैसा… 

Guest Teachers Removed From Their Jobs दरअसल, प्रदेश में लगभग 74 एकलव्य आवासीय विद्यालयों में 600 से ज्यादा युवा बतौर अतिथि शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन स्कूलों में अब नियमित शिक्षकों की भर्ती की तैयारी की जा रही है। ऐसे में इन शिक्षकों को आशंका है कि नियमित शिक्षकों की भर्ती के बाद उन्हें नौकरी से निकाला जा सकता है। यही वजह है कि एकलव्य अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदेश भर अतिथि शिक्षक राजधानी रायपुर में जुटे हैं और सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात करने के लिए सीएम हाउस की ओर निकले हैं।

Read More : Lok Sabha Elections Result 2024 : AICC ने सभी कांग्रेस उम्मीदवारों को दिए निर्देश, कहा- ‘आखिरी वोट की गिनती होने तक न करें ये काम’

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने इस बार देश में नए 401 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोलने का ऐलान किया है। इन नए स्कूलों में 38000 नियमित टीचर्स और कर्मचारियों की भर्ती होगी। बजट सत्र के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इसकी घोषणा की थी। ऐसे में अब अतिथि शिक्षकों को यह आशंका है कि उनकी नौकरी नियमित शिक्षकों की भर्ती होने की वजह से जा सकती है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button