Sikkim Assembly Election Results: नहीं देखी होगी ऐसी हार.. कांग्रेस से तीन गुना ज्यादा वोट मिले NOTA को, देखें चौंकाने वाले नतीजे
गंगटोक: सिक्किम विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आ चुके हैं। प्रेम सिंह तमांग की नेतृत्व वाली एसकेएम यानि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने शानदार प्रदर्शन किया हैं। एसकेएम ने राज्य की 32 में से 31 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाबी पाई हैं। सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के खाते में सिर्फ एक ही सीट गई है। इसके अलावा एसडीएफ के वोट शेयर में भी भारी गिरावट आई है।
NOTA got three times more votes than Congress
इस विधानसभा इलेक्शन में जहाँ एसकेएम को एकतरफा जीत हासिल हुई तो वही दूसरी तरफ भाजपा और कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। भाजपा ने फिर भी 5.10% वोट हासिल कर अपनी लाज बचा ली लेकिन कांग्रेस के लिए यह चुनाव किसी बुरे स्वप्न की तरह रहा। यहाँ नोटा को ही कांग्रेस से तीन गुना ज्यादा वोट हासिल हुए। एसकेएम ने जहाँ कुल मतों में से 58.38% वोट हासिल किये तो वही कांग्रेस के खाते में महज 0.32 फ़ीसदी वोट ही आये। वही बात NOTA की करें तो 0.99% मतदाताओं ने इसका चुनाव किया। नीचे देखें किस पार्टी का कितना रहा मत प्रतिशत